रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार पिछले 4 महीने से एग्जाम की डेट्स का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर के आखिर में समाप्त हो गई थी। तब से उम्मीदवारों को परीक्षा के पूरे शेड्यूल का इंतजार है।

कब होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा?

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित हो सकती है। ऐसे में इसका शेड्यूल अगले कुछ दिनों में जारी होने की पूरी संभावना है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 8113 स्नातक और 3445 स्नातक पदों को भरा जाएगा। इन रिक्तियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (2022 रिक्तियां), ट्रेन क्लर्क (72 रिक्तियां), लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट (361 रिक्तियां), और जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट (990 रिक्तियां) जैसे पदों के लिए हैं।

Bihar Board Result 2025: बिहार में खत्म हुईं 10वीं बोर्ड की परीक्षा, जानें कब तक रिजल्ट आने की है संभावना

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 की परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। एग्जाम शेड्यूल घोषित हो जाने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार करेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा से कम से कम 4 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जारी होगा।

How to Download RRB NTPC Admit Card?

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest Updates सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा अपडेट मिल जाएगा।

उस पर क्लिक करके जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और फिर सबमिट या Log in पर क्लिक करना होगा।

अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकाल लें।