रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ग्रेजुएट लेवल के लिए होने वाली एनटीपीसी CBT-II परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सीबीटी 2 परीक्षा में वहीं कैंडिडेट उपस्थित होंगे जिन्होंने सीबीटी 1 परीक्षा को पास किया है। सीबीटी 1 परीक्षा का रिजल्ट 19 सितंबर को जारी हुआ था।
इन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इससे पहले 3 अक्टूबर 2025 को सीबीटी 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी। सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को अपने परीक्षा शहर के बारे में पता चला था जबकि एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स को अपने एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी मिलेगी। एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाएं।
कहां और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर विजिट करें। जैसे rrbcdg.gov.in
वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest Notice सेक्शन में CEN 05/2024 (NTPC-G) : CBT-II City-Intimation & E-Call letter लिंक पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड का लॉग इन पेज खुलेगा यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर log in पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का एग्जाम पैटर्न
इस परीक्षा में गणित, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न आएंगे। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर सॉल्व करने के लिए कैंडिडेट्स को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया जैसे टाइपिंग कौशल परीक्षा या दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य 8,113 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 1,736 रिक्तियां मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, 994 स्टेशन मास्टर, 3,144 मालगाड़ी प्रबंधक, 1,507 कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट और 732 वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट के लिए हैं। आरआरबी एनटीपीसी 2025 भर्ती के लिए लगभग 1.21 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।