RRB NTPC CBT 1 Result 2025 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की NTPC ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। यह रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 के बीच आयोजित हुई थी।

पास कैंडिडेट देंगे सीबीटी 2 परीक्षा

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन पोर्टल पर जाकर अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड की सहायता से रिजल्ट को एक्सेस कर सकते हैं। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे वह अगले चरण के लिए पात्र होंगे। सीबीटी 2 स्नातक परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 का दूसरा चरण है। परीक्षा के दोनों चरण पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा और इंटरव्यू क्लियर करने वाले कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख का किया ऐलान, सिंगल शिफ्ट में होगा पेपर

सेलेक्शन के बाद कितनी मिलेगी सैलरी?

आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चयनित उम्मीदवारों का मूल वेतन 25,500 रुपये से 35,400 रुपये तक हो सकता है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर की भर्ती की जाएगी।

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट सीबीटी 1 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले अपने रीजनल RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर RRB NTPC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

नई विंडो खुलेगी, यहां अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें।

सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।

रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।