रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह संबंधित क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि उम्मीदवार की यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करना होगा।

सीबीटी 2 परीक्षा के लिए उपस्थिति होंगे कैंडिडेट

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार सीबीटी 2 ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे जो कि एनटीपीसी परीक्षा 2025 का दूसरा फेज होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न गैर-तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। जूनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, स्टेशन मास्टर, मुख्य वाणिज्यिक/टिकट पर्यवेक्षक, और अधिक भूमिकाएं आरआरबी एनटीपीसी के तहत उपलब्ध हैं।

SSC CGL Admit Card 2025: सीजीएल टियर 1 परीक्षा 12 सितंबर से, यहां देखें एडमिट कार्ड जारी होने का डेट वाइज शेड्यूल

कब हुई थी यह परीक्षा?

एनटीपीसी ग्रेजुएशन सीबीटी 1 परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट थी और प्रश्नों की संख्या 100 थी। इसके बाद 1 जुलाई 2025 को प्रोविजनल आंसर की को जारी किया गया था। उम्मीदवारों को 6 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। इस परीक्षा के जरिए ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे चेक करने के लिए सबसे पहले आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर CEN 05/2024 लिंक वाले रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपनी लॉग इन डिटेल्स दर्ज करनी है और सबमिट करना है।

पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट की फाइल अलग टैब में ओपन हो जाएगी।

इस पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर डालकर सर्च करें।

इस पीडीएफ फाइल का उम्मीदवार प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।