रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) भर्ती परीक्षा 2024 की तारीख का इंतजार बस कभी भी खत्म होने वाला है। रेलवे की ओर से इस भर्ती परीक्षा का पूरा शेड्यूल बहुत जल्द जारी होने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के तहत आवेदन किया है वह शेड्यूल जारी होने के बाद आरआरबी की जोनल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की तारीख के बारे में जानकारी ले पाएंगे। परीक्षा की तारीख आपको जनसत्ता.कॉम पर भी मिल जाएगी।

कब आयोजित हो सकती है परीक्षा?

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 15-20 अप्रैल 2025 के बीच शुरू होने की संभावना है। हालांकि सटीक तारीख तो शेड्यूल जारी होने के बाद ही पता चल पाएगी। बता दें कि रेलवे ने यह भर्ती दो लेवल पर निकाली है। आरआरबी अंडर ग्रेजुएट इंटर और आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पर अलग रिक्त पदों की घोषित की गई है।

MP Board Exam 2025 Admit Card: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, जानें कहां से मिलेगा हॉल टिकट

एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट?

बात करें एडमिट कार्ड की तो यह परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र भी रेलवे की जोनल वेबसाइट पर ही मिलेंगे। उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके उन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा। वहीं उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। यह करीब 10 दिन पहले जारी हो जाएगी।

14 सितंबर से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू हुए थे और 20 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो गई थी। इस दौरान अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच आवेदन हुए वहीं ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक एक्टिव रहा।

RRB NTPC Admit card: How to Download?

आवेदन करने वाले कैंडिडेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (संबंधित आरआरबी जोनल वेबसाइट पर) पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको एडमिट कार्ड (कॉल लेटर) से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें और सबमिट कर दें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे सेव कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।