रेलवे भर्ती बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द करने वाला है। ऐसे में उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्यान दें तथा किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड फिलहाल परीक्षा संचालन एजेंसी के नाम पर विचार कर रहा है तथा इसके नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि तथा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। एडमिट कार्ड रिलीज होते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check here
पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं. उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए एमपी ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mponline.gov.in के माध्यम से 27 जनवरी से 26 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Highlights
RRB NTPC 2019-20 परीक्षा के संबंध में अंतिम आधिकारिक सूचना RRB द्वारा 14 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरआरबी एनटीपीसी 2020 सीबीटी 1 परीक्षा मार्च-अप्रैल 2020 के महीने में निर्धारित होने की उम्मीद है।
पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर 27 जनवरी से 26 फरवरी 2020 तक सबमिट कर सकते हैं।
15 से 24 साल
पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया: 10वीं कक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के औसत प्रतिशत लेते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 सिस्टम में) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई प्रमाणपत्र होने चाहिए.
• फिटर - 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली में) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और फिटर ट्रेड में आईटीआई.
• वेल्डर (जीएएस और इलेक्ट्रिक) - 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली में) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और वेल्डर (जी एंड ई) संबंधित ट्रेड में आईटीआई.
• कोपा - 10
• सेक्रेटरीयल असिस्टेंट - 5
• पेंटर - 30
• ड्राईवर-कम-मैकेनिक - 5
• मैकेनिक रिपेयर एंड व्हीकल मेन्टेनेन्स - 6
• सीएनसी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर - 10
• फिटर - 50 (यूआर -22, एससी -7, एसटी -3, ओबीसी -13, ईडब्ल्यूएस -5
• वेल्डर (जीएएस और इलेक्ट्रिक) - 20 (यूआर -10, एससी -3, एसटी -1, ओबीसी -5, ईडब्ल्यूएस -1)
• इलेक्ट्रीशियन - 60
• ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जनवरी 2020
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26 फरवरी 2020
ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 14 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर होना चाहिए।
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 आयु सीमा - 15 से 24 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दिया जाएगा)
होटल क्लर्क/रिसेप्शनिस्ट - 2 पद
डिजिटल फोटोग्राफी - 2 पद
असिस्टेंट फ्रंट ऑफिसर मैनेजर - 2 पद
कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्निशियन - 6 पद
क्रेच मैनेजमेंट ट्रेनी - 3 पद
सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट - 6 पद
हाउसकीपर - 12 पद
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर - 2 पद
डेंटल लेबोरेटरी टेक्निशियन - 2 पद
पेंटर - 15 पद
माली - 20 पद
फ्लोरिस्ट & लैंडस्केपिंग - 10 पद
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक - 30 पद
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट - 15 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 30 पद
इन्फोर्मशन & कम्युनिकेशन टेक्निशियन - 10 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 60 पद
स्टेनोग्राफर - 30 पद
बेकर & कन्फेक्शनर - 6 पद
अप्रेंटिस फ़ूड प्रोडक्शन (जनरल/वेजिटेरियन/कुकिंग) - 20 पद
डीजल मैकेनिक - 100 पद
इलेक्ट्रीशियन - 380 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) - 51 पद
मशीनिस्ट - 16 पद
फिटर - 345 पद
टर्नर - 10 पद
वायरमैन- 43 पद
मेसन - 25 पद
कारपेंटर - 20 पद
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 15 जनवरी 2020
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2020
पश्चिम रेलवे ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 14 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं>
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 19,900 रुपये
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट: 19,900 रुपये
जूनियर टाइम कीपर: 19,900 रुपये
ट्रेन क्लर्क: 19,900 रुपये
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 21,700 रुपये
RRB NTPC 2019-20 परीक्षा के संबंध में अंतिम आधिकारिक सूचना RRB द्वारा 14 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरआरबी एनटीपीसी 2020 सीबीटी 1 परीक्षा मार्च-अप्रैल 2020 के महीने में निर्धारित होने की उम्मीद है।
आरआरबी एनटीपीसी 2020 स्टेज I परीक्षा की आधिकारिक परीक्षा की तारीख आरआरबी द्वारा अभी तक जारी नहीं की गई है। अधिकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड आने वाले महीनों में एनटीपीसी भर्ती परीक्षा आयोजित करने की संभावना है।
आरआरबी एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां) 2019 भर्ती विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल कर चुके हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड भारत में प्रतिष्ठित सरकारी क्षेत्र (भारतीय रेलवे) में शामिल होने के आपके सपने को पूरा करने का सुनहरा अवसर देते हुए रेलवे एनटीपीसी और अन्य रेलवे परीक्षाएं आयोजित करता है।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्छी तरह आते हों।
एनटीपीसी के एडमिट कार्ड पर एग्जाम की डेट, एग्जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्यान रहे कि एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्लोजिंग टाइम एग्जाम टाइम से 1 घण्टा पहले होगा। ऐसे में उम्मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। क्योंकि एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी तुरंत उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर दे दी जाएगी।
रेलवे एनटीपीसी CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि, एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी होने के साथ ही इसकी सूचना उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी दी जाएगी।
RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-गुड्स गार्ड- 29,200/-स्टेशन मास्टर - 35,400/-कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-
आऱआरबी एनटीपीसी की फाइनल मेरिट में टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। एनटीपीसी के जिन पदों के लिए टाइप टेस्ट होगा वो इस तरह हैं- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले ही जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी अधिकारियों ने RRB NTPC परीक्षा के लिए परीक्षा तारीखों और एडमिट कार्ड के जारी होने पर कोई घोषणा नहीं की है।
आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा यानी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में सवाल मैथमेटिक्स, रीज़निंग तथा जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स से पूछे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में इन विषयों का पूरा सिलेबस देख सकते हैं।
पात्र उम्मीदवार 14 फरवरी से 13 मार्च 2020 तक पूर्व रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत)
NCVT / SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
• फिटर - 260
• वेल्डर (जी एंड ई) - 220
• मशीनिस्ट - 48
• टर्नर - 48
• इलेक्ट्रीशियन - 43
• डीजल मैकेनिक - 65
• फिटर - 80
• मशीनिस्ट - 11
• टर्नर - 5
• वेल्डर (जी एंड ई) - 68
• पेंटर जनरल - 5
• इलेक्ट्रीशियन - 15
• वायरमैन - 15
• रेफ्रिजेरेशन और एयर कंडीशनिंग - 5
• फिटर - 66
• वेल्डर - 39
• इलेक्ट्रीशियन - 73
• मशीनिस्ट - 6
• वायरमैन - 3
• कारपेंटर - 9
• पेंटर - 10
• फिटर - 151
• टर्नर - 14
• वेल्डर (जी एंड ई) - 96
• इलेक्ट्रीशियन - 110
• (डीजल) - 41
• इलेक्ट्रीशियन - 41
• एसी मेकेनिक - 6
• फिटर - 47
• वेल्डर - 3
• पेंटर - 2
• कारपेंटर - २
• फिटर - 185
• वेल्डर - 60
• इलेक्ट्रीशियन - 91
• लाइनमैन - 40
• वायरमैन - 40
• इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 75
• रेफ्रीजेरेटर और एसी - 35
• फिटर - 281
• वेल्डर - 61
• मच (एमवी) - 09
• मेकेनिकल (डीजल) - 17
• ब्लैकस्मिथ - 09
• मशीनिस्ट - 09
• कारपेंटर - 09
• पेंटर - 09
• लाइनमैन (जनरल) - 09
• वायरमैन - 09
• एसी मेकेनिक - 08
• इलेक्ट्रीशियन - 220
• मैकेनिक मशीन टूल (MMT M) -09