रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों का इंतजार अब थोड़ा और बढ़ता नज़र आ रहा है। ऐसी उम्‍मीद की जा रही थी कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खुलने के बाद परीक्षा की तिथि के संबंध में बोर्ड कोई जानकारी जारी कर सकता है या फिर एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं, मगर लॉकडाउन की अवधि 03 मई तक बढ़ जाने के बाद अब यह फिर से टल गया है। बोर्ड द्वारा एक परीक्षा संचालक एजेंसी के नाम पर मुहर लगानी है जिसके बाद एजेंसी परीक्षा के संबंध में अपडेट जारी करेगा। एजेंसी चुनाव की प्रक्रिया लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू होगी।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

03 मई 2020 तक जारी लॉकडाउन की स्थिति में बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी मिलने की उम्‍मीद कम ही है। यदि बोर्ड मई में परीक्षा आयाजित करता है तो उसके लिए मई के पहले सप्‍ताह में ही नोटिस तथा एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद 10 दिनों के अंतर पर परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, बोड की तरफ से अभी भी किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। उससे पहले, किसी भी तरह के कयास लगाना सही नहीं होगा। ताजा अपडेट्स यहां देखिए।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

Highlights

    18:28 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: बोर्ड ने दिया है उम्‍मीदवारों को ये जरूरी सुझाव

    रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

    17:52 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: CBT 1 के संबंध में ये जानकारी है जरूरी

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    17:20 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: ऑनलाइन एग्‍जाम में ऐसे देने होंगे सवालों के जवाब

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    16:29 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: CBT 1 के पैटर्न की कर लें पूरी जानकारी

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    15:14 (IST)17 Apr 2020
    किसी भी अनाधिकृत जानकारी से रहें सतर्क

    जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर सूचना जारी होने का इंतजार करें। किसी अन्‍य वेबसाइट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। अनाधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा कतई न करें।

    14:20 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020: इन पदों पर की जानी है उम्‍मीदवारों की भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी।

    14:03 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: न करें एडमिट कार्ड के घर आने का इंतजार

    RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

    13:46 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 : अपने एडमिट कार्ड पर चेक करें ये जरूरी जानकारियां

    परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

    13:25 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: नेगेटिव मार्किंग को लेकर दूर कर लें कोई भी भ्रम

    परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी।

    13:05 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: भरे जाने हैं 35 हजार से ज्‍यादा रिक्‍त पद

    रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक भर्तियां निकली हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड के पास 1 करोड़ से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

    12:38 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 30-30 नंबर के आएंगे सवाल

    टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    12:19 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर मिलेंगी ये डिटेल्स

    एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें।

    11:53 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऐसे चेक करें नोटिफिकेशन

    आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ही नोटिस बोर्ड का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब आपके सामने अलग अलग पदों पर आवेदन करने का लिंक आपके सामने आ जाएगा। अब आप संबंधित पद के नोटिफिकेशन को चेक करने के लिए क्लिक करें। अब आप चेक कर पाएंगे कि किस पद के लिए क्या पात्रता हैं।

    11:28 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: यहां देखें किस पद पर कितनी रिक्तियां

    आरआरबी एनटीपीसी के ट्रैफिक असिस्टेंट- 88, गुड्स गार्ड- 5748, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 5648, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 2873, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 14, कॉमर्शियल अप्रैंटिस- 259, स्टेशन मास्टर-6865

    11:05 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एग्जाम में रहेंगे सख्त नियम

    रेलवे एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा में सख्त नियम रहेंगे। किसी और को अपनी जगह परीक्षा में उपस्थित होने के लिए भेजने या किसी अन्‍य अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उम्‍मीदवार को आजीवन के लिए रेलवे की किसी भी भर्ती के लिए ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया जाएगा। यदि ऐसा कोई उम्‍मीदवार नकल में लिप्‍त पाया जाता है जो पहले से रेलवे के किसी विभाग में कार्यरत है, तो उसे उसकी सेवाओं से बर्खास्‍त कर दिया जाएगा।

    10:43 (IST)17 Apr 2020
    क्‍लर्क, गुड्स गार्ड्स समेत कुल 35 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा कुल 35,277 जूनियर क्लर्क, गुड्स गार्डस और ट्रेनी क्लर्क व अन्य कई पदों पर भर्ती की जानी है। ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, कंप्यूट बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट। एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में आधिकारिक सूचना जल्‍द जारी की जाएगी।

    10:20 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: बोर्ड पूरा कर चुका है आवेदनों पर पुर्नविचार का काम

    बोर्ड ने पहले ही उम्‍मीदवारों के लिए उनके एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने के लिंक एक्टिव कर दिए थे तथा इसके बाद यह भी कहा था कि रद्द हुए आवेदनों पर अभी पुर्नविचार किया जाएगा। तकरीबन 4 लाख रद्द हुए आवेदनों पर पुर्नविचार करने के बाद अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा करने के लिए तैयार है। आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवार लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

    09:59 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवार इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।- वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।- अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।- अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

    09:40 (IST)17 Apr 2020
    एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

    09:21 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रिपोर्टिंग टाइम पर ही पहुंचना होगा एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

    08:58 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सीबीटी-1 के बाद देना होगा ये इम्तिहान!

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    08:33 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है- बोर्ड अधिकारी

    उम्मीदवारों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था क्योंकि रेलवे को एक नई परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण को नियुक्त करने के लिए निविदा जारी करनी थी। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

    08:10 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20: एनटीपीसी से पहले आयोजित हो सकती है ग्रुप डी की परीक्षा

    रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी भर्ती शेड्यूल का ऐलाना होना बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि पहले ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद RRB NTPC परीक्षा होगी।

    07:55 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: बड़ी संख्या में आवेदन पत्र बन रही देरी की वजह

    आरआरबी को 35,208 रिक्तियों को भरने के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए। बड़ी संख्या में आवेदन पत्र एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथियों के जारी होने में देरी का कारण बना है।

    07:39 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एनटीपीसी एग्जाम डेट को लेकर थी ये अफवाह

    पिछले साल सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी लेकिन यह फर्जी खबर थी और इसे विभिन्न आरआरबी ने भी बेबुनियाद बताया था।

    07:09 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: पिछले साल फरवरी से ये 7 प्रमुख सूचनाएं जारी की गई थी

    पिछले साल फरवरी से आरआरबी द्वारा लगभग सात प्रमुख सूचनाएं जारी की गई थी, जिसमें ALP और तकनीशियन भर्ती के लिए RRB CEN 01/2018, ग्रुप डी के लिए RRB CEN 02/2018, JE के लिए RRB CEN 03/2018, NTPC के लिए RRB CEN 01/2019, पैरामेडिकल के लिए RRB CEN 02/2019, RRB CEN 03 / ग्रुप डी के लिए मंत्रिस्तरीय के लिए 2019, और आरआरसी CEN 01/2019

    06:52 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: हर एक टेस्‍ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

    06:35 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऐसा हुआ तो आवेदन रद्द

    इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को बहुत ध्यान से पढ़ लें ताकि पात्रताओं की पूरी जानकारी मिल सके। आप नौकरियों के लिए आवेदन तभी करें जब इनके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

    06:19 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020: कहां मिलेगा उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड

    भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्‍य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

    06:05 (IST)17 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: एडमिट कार्ड का है इंतजार तो ये है जरूरी जानकारी

    उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

    22:22 (IST)16 Apr 2020
    नेगेटिव मार्किंग रहेगी ऑनलाइन परीक्षा में लागू

    परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्‍हें अच्‍छी तरह पता हों।

    22:10 (IST)16 Apr 2020
    फौरन निकाल लें एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

    उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चिपकाना भी न भूलें।

    21:33 (IST)16 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: गलत जवाब देने पर कटेंगे 1/3 नंबर

    CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। उम्मीदवार अपने इस भ्रम को दूर कर लें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा में प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे।

    20:59 (IST)16 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें जानकारी

    भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

    20:27 (IST)16 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: ये चीज़ें लेकर पहुंचें एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

    20:03 (IST)16 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट होगा प्रातिबंधित

    उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

    19:30 (IST)16 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: परीक्षा के दौरान लागू रहेगा ये नियम

    एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

    19:06 (IST)16 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020, Exam Date Latest Update: तीन रेलवे भर्तियों की परीक्षाएं जल्द

    लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के सवाल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि केंद्रीकृत रोजगार नोटिफिकेशन (सीईएन) के तहत तीन रेलवे भर्ती प्रक्रियाएं अभी चल रही है। आने वाले महीनों में ये भर्ती परीक्षाएं होंगी।

    18:37 (IST)16 Apr 2020
    पिछले 3 सालों में रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिए कितनी भर्तियां हुई हैं?

    रेलमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में 2017-2018 से 2019-2020 (5 मार्च तक) तक ग्रुप सी (लेवल-1 या ग्रुप डी समेत) के कई पदों पर 1,47,620 उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जा चुकी है। ये भर्तियां आरआरबी और आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) के जरिए हुईं थीं।

    17:52 (IST)16 Apr 2020
    भारतीय रेलवे में निकली भर्तियों में क्या कोई क्षेत्रवार या राज्यवार क्राइटेरिया था?

    नहीं, भारतीय रेलवे पैन इंडिया आधार पर भर्तियां करवाता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार किसी भी आरआरबी के लिए आवेदन कर सकता है।