रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही NTPC भर्ती प्रक्रिया के तहत मांगे गए आवेदनों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद https://rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड रेलवे बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से भी कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल उन उम्‍मीदवारों के आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है जिनका आवेदन किसी कारणवश रद्द हो गया था। बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है। तकरीबन 4 लाख उम्‍मीदवारों के आवेदन रद्द हो गए थे जिनपर बोर्ड विचार कर रहा है। आवेदन स्‍वीकार होने पर ही उम्‍मीदवार परीक्षा में बैठ सकेंगे।

RRB NTPC Admit Card 2019: Check Stage 1 Exam Date, Centre and other details

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें। यहां क्लिक करके आप आरआरबी से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

10:58 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: सितंबर में संभावित है परीक्षा

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जा सकती है। 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। हालांकि, बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभी परीक्षा की तिथि आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

10:42 (IST)25 Aug 2019
टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

10:21 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: मेडिकल टेस्ट के बाद क्या?

चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, आखिरी परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

09:59 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

09:35 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: ये होगा पेपर का पैटर्न

CBT 1 कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा

09:13 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अरक्षित वर्ग को नहीं है कट-ऑफ में छूट

परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए एक समान है। SC/ST/OBC-NCL/EWS/PwBD/भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम स्कोर या कट-ऑफ में कोई छूट नहीं है।

08:54 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: CBT 2 में मिलेगा इतना समय

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

08:45 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: परीक्षाओं के बारे में जानें

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षआ 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।

08:21 (IST)25 Aug 2019
ये है पूरी RRB NTPC चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

08:00 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: सितंबर में संभावित है परीक्षा

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जा सकती है। 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। हालांकि, बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभी परीक्षा की तिथि आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

07:39 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: CBT 2 में मिलेगा इतना समय

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

07:16 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: सितंबर में संभावित है परीक्षा

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जा सकती है। 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। हालांकि, बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभी परीक्षा की तिथि आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

00:31 (IST)25 Aug 2019
आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए ये है आयु सीमा

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

23:33 (IST)24 Aug 2019
इन पदों के लिए मिलेगी ये सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

22:41 (IST)24 Aug 2019
जल्द ही जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

22:00 (IST)24 Aug 2019
इलेक्‍ट्रानिक गैजेट्स होंगे प्रतिबंधित 

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें। 

21:35 (IST)24 Aug 2019
ऑब्‍जेक्टिव टाइप होगा पहला 100 नंबर का पेपर

पहली स्टेज का एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें कुल 100 सवाल होंगे। इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे।

21:01 (IST)24 Aug 2019
ऐसा होगा ऑनलाइन टेस्ट

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

20:35 (IST)24 Aug 2019
क्‍या होगा बोर्ड का अगला स्‍टेप 

सभी आवेदनों पर विचार करने के बाद अब केवल परीक्षा की तिथि की घोषणा करने का काम बाकी रह गया है। विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जानी है, जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तिथि की घोषणा अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह में की जा सकती है। एडमिट कार्ड की जानकारी भी साथ ही जारी की जाएगी। 

20:05 (IST)24 Aug 2019
यहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल रद्द हुए आवेदनों को दोबारा छांट रहा है ताकि उनमें से जितने अन्‍य को स्‍वीकार किया जा सकता है, उन्‍हें स्‍वीकार किया जा सके। सभी आवेदनों पर विचार खत्‍म होने के बाद बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि पर फैसला लेगा और परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस संबंध में अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह तक कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

19:36 (IST)24 Aug 2019
दो चरणों में होगी आरआरबी के उम्मीदवारों की परीक्षा

आरआरबी में इच्छुक उम्मीदवारों की परीक्षा चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी), इसके बाद कौशल परीक्षा या स्किल टेस्‍ट होगा होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए भी बुलाया जाएगा।

18:56 (IST)24 Aug 2019
भरे जाएंगे 35 हजार से ज्‍यादा नॉन-टेक्निकल पद

भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के तहत 35,000 से अधिक रिक्तियां हैं।

18:36 (IST)24 Aug 2019
CBT में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर बनेगी मेरिट

बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के नंबरों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी जिससे चयन प्रक्रिया के अंत में उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। स्किल टेस्‍ट के नंबरों को मेरिट बनाने में इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा।

18:05 (IST)24 Aug 2019
डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा फाइनल स्‍टेपचयन प्रक्रिया का अंतिम स्‍टेप

डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जो उम्‍मीदवार कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों को पास करके स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट क्‍वालिफाई करेंगे, वे डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। इसके बाद उम्‍मीदवारों को मेरिट के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा।

17:42 (IST)24 Aug 2019
फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी रेलवे में नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

17:16 (IST)24 Aug 2019
स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के नंबरों का नहीं होगा असर

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह केवल क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा तथा इसमें प्राप्‍त अंकों को फाइनल रिजल्‍ट के लिए कंसीडर नहीं किया जाए

16:56 (IST)24 Aug 2019
बोर्ड का फैसला होगा अंतिम

किसी भी विसंगति की स्थिति में, या किसी उम्‍मीदवार द्वारा शिकायत दर्ज करने की स्थिति में, रेलवे भर्ती बोर्ड के पास ही आखिरी फैसला लेने का अधिकार होगा।

16:06 (IST)24 Aug 2019
आधिकारिक सूचना पर ही करें भरोसा

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

15:21 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

14:19 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

13:59 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

13:44 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया में शामिल

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

13:18 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इन पदों पर उम्‍मीदवारों को मिलेगी नौकरी

NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

13:12 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अगले सप्‍ताह जारी होंगे CBT 1 के एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

12:19 (IST)24 Aug 2019
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानें

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

11:45 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: ये चीजें लेकर भूलकर भी न ले जाएं एग्‍जाम सेंटर

उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्‍छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्‍तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्‍ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।

11:18 (IST)24 Aug 2019
PDF फॉरमेट में जारी की जाएगी क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स की सूची

रिजल्‍ट pdf फॅार्मेट में जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की जाएगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

10:51 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एक दिन पहले कर लें एग्‍जाम सेंटर पर विजिट

उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

10:14 (IST)24 Aug 2019
चेक कर लें अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस

बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का मौका दिया है। एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। अपना स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें। https://rrbonlinereg.co.in/print.html

09:55 (IST)24 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।