रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही RRB NTPC Admit Card जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड क्षेत्रीय रेलवे रिक्रटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबासाइट्स पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी 35 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए होने वाले एग्जाम के लिए जारी किए जाएंगे। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कैसे आप तैयारी कर सकते हैं। इस एग्जाम का सिलेबस क्या होता है। मतलब कहां कहां से सवाल पूछे जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड पर अपना परीक्षा का सेंटर, परीक्षा का समय, शिफ्ट, दिन तथा अन्‍य जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में अभ्‍यर्थियों को किस प्रकार व्‍यवहार करना है इसकी जानकारी भी एडमिट कार्ड में दर्ज होगी। यहां क्लिक करके  आप चेक कर सकते हैं कि देश में किन किन सरकारी विभागों में कौन कौन से पद पर सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2019: Check Details Here

गलत उत्तर पर कटेंगे नंबर: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी का आयोजन करेगा जो जून से सितंबर 2019 तक 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ पेपर के 100 प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य जागरूकता (40 मार्क्स), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक) होंगे। गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिये जाएंगे। यहां क्लिक करके आप रेलवे से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर ले सकते हैं।

RRB NTPC के अलावा रेलवे में इन पदों की भर्ती के एडमिट कार्ड जल्द, सिलेबस जारी

Live Blog

Highlights

    10:03 (IST)11 Jun 2019
    क्‍या होगा CBT के बाद अगला चरण

    CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

    09:41 (IST)11 Jun 2019
    इतने पदों पर निकाली हैं भर्तियां

    आरआरबी ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। बता दें कि आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था. वहीं आरआरबी जेई की यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी

    09:12 (IST)11 Jun 2019
    ये है सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

    उम्मीदवारों को परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा - कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), इसके बाद स्किल टेस्‍ट। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    08:53 (IST)11 Jun 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, Syllabus and Exam Date LIVE Updates: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा। अब आपको उस लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालनी होंगी। लॉगिन डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है। अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।

    08:33 (IST)11 Jun 2019
    35 हजार से ज्‍यादा पदों पर होगी भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    08:11 (IST)11 Jun 2019
    पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

    प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में छात्रों को पास होने के लिए न्‍यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। न्‍यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस/पीडब्‍ल्‍यूडी/एक्‍स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है।

    07:52 (IST)11 Jun 2019
    मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

    आरआरबी जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है।

    07:34 (IST)11 Jun 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, Syllabus and Exam Date LIVE Updates: सितंबर में हो सकता है एग्जाम

    फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) जून से सितंबर के बीच एग्‍जाम कराया जा सकता है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्‍टि नहीं हुई है। इसलिए स्‍टूडेंट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लगातार नजर बनाएं रखें।

    07:16 (IST)11 Jun 2019
    इतनी चाहिए होगी टाइपिंग स्पीड

    टाइप टेस्‍ट में क्‍वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड से टाइप करने में सक्षम होना चाहिए।

    23:15 (IST)10 Jun 2019
    इतने पद हैं भर्ती के लिए विज्ञापित

    कुल 1.30 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया, 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया।

    22:52 (IST)10 Jun 2019
    एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि

    यह पूछे जाने पर कि एडमिट कार्ड छात्रों के लिए कब जारी किया जाएगा, मध्य भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने अभी तारीखों पर अभी फैसला नहीं किया है।" बोर्ड ने साफ किया है कि अभी तारीखें तय नहीं हैं लेकिन बेहद जल्‍द कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

    22:09 (IST)10 Jun 2019
    अभी तय नहीं है एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। हालांकि अभी तक इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। 

    21:27 (IST)10 Jun 2019
    परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

    RRB जल्द ही एनटीपीसी की परीक्षा की तिथियों की आधिकारिक घोषणा करने वाला है। RRB से जुड़े सूत्रों के मुताबिक परीक्षा की तारीखों के ऐलान के 4 दिन बाद ही आरआरबी एनटीपीसी 2019 एडमिड कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा।

    21:13 (IST)10 Jun 2019
    35 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा कुल 35,277 जूनियर क्लर्क, गुड्स गार्डस और ट्रेनी क्लर्क व अन्य कई पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए कम्‍प्‍ूटर आधारित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसके बाद स्किल टेस्ट और अंत में डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

    20:49 (IST)10 Jun 2019
    इतने पद हैं भर्ती के लिए विज्ञापित

    कुल 1.30 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया, 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया।

    20:30 (IST)10 Jun 2019
    बोर्ड ने अभी तय नहीं की हैं एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि

    यह पूछे जाने पर कि एडमिट कार्ड छात्रों के लिए कब जारी किया जाएगा, मध्य भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने अभी तारीखों पर अभी फैसला नहीं किया है।" बोर्ड ने साफ किया है कि अभी तारीखें तय नहीं हैं लेकिन बेहद जल्‍द कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

    20:10 (IST)10 Jun 2019
    हर रीजनल कार्यालय से बोर्ड लेगा परामर्श

    आरआरबी गुवाहाटी के अध्यक्ष चंद्रजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा की तारीख तय करके उसकी घोषणा करने से पहले पहले आरआरबी के हर रीजनल कार्यालय से परामर्श करेगा। इसके बाद की कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

    19:54 (IST)10 Jun 2019
    बोर्ड की चेयरमैन ने दी है ये जरूरी जानकारी

    आरआरबी गुवाहाटी के अध्यक्ष चंद्रजीत सैकिया ने कहा, “बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही परीक्षा से संबंधित अधिसूचना की घोषणा करेगा। परीक्षाएं 10 से 15 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएंगी।”

    19:35 (IST)10 Jun 2019
    क्‍या होगा CBT के बाद अगला चरण

    CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

    19:10 (IST)10 Jun 2019
    ये है परीक्षा की संभावित तिथियां

    RRB की ओर से NTPC CBT पेपर जून से सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा 2 स्‍टेज में होंगी। CBT 1 ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस होंगे। पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    18:58 (IST)10 Jun 2019
    ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

    आरआरबी अहमदाबाद जोन http://www.rrbahmedabad.gov.in– आरआरबी अजमेर जोन http://www.rrbajmer.gov.in– आरआरबी इलाहाबाद जोन http://www.rrbald.gov.in– आरआरबी बैंगलोर जोन http://www.rrbbnc.gov.in– आरआरबी भोपाल जोन http://www.rrbbpl.nic.in– आरआरबी भुवनेश्वर जोन http://www.rrbbbs.gov.in– आरआरबी बिलासपुर जोन http://www.rrbbilaspur.gov.in– आरआरबी चंडीगढ़ जोन http://www.rrbcdg.gov.in– आरआरबी चेन्नई जोन http://www.rrbchennai.gov.in– आरआरबी गोरखपुर जोन http://www.rrbgkp.gov.in– आरआरबी गुवाहाटी जोन http://www.rrbguwahati.gov.in– आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन http://www.rrbjammu.nic.in– आरआरबी कोलकाता जोन http://www.rrbkolkata.gov.in– आरआरबी मालदा जोन http://www.rrbmalda.gov.in– आरआरबी मुंबई जोन http://www.rrbmumbai.gov.in– आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in– आरआरबी पटना जोन http://www.rrbpatna.gov.in– आरआरबी रांची जोन http://www.rrbranchi.gov.in– आरआरबी सिकंदराबाद जोन http://www.rrbsecunderabad.nic.in– आरआरबी सिलीगुड़ी जोन http://www.rrbsiliguri.org– आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

    18:42 (IST)10 Jun 2019
    बोर्ड आज जारी कर सकता है एडमिट कार्ड

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवार रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की अधिकारिक घोषित नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड आज 10 जून को जारी किया जा सकता है।

    18:21 (IST)10 Jun 2019
    रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर CBT1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। छात्र अपनी संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपने एनरॉलमेंट नंबर/ रोल नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

    18:05 (IST)10 Jun 2019
    दस्‍तावेज सत्‍यापन होगा अंतिम चरण

    लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्‍यापन के बाद परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    17:48 (IST)10 Jun 2019
    अंतिम मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

    दो चरण की लिखित परीक्षा के बाद शारिरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद दस्‍तावेज सत्‍यापन होगा जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी। उम्‍मीदवारों को नौकरी अंतिम मेरिट लिस्‍ट के आधार पर ही दी जाएगी।

    17:33 (IST)10 Jun 2019
    एडमिट कार्ड पर देखें परीक्षा सेंटर और डेट की जानकारी

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगी। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसपर परीक्षा की सभी जानकारियां चेक कर लें।

    17:11 (IST)10 Jun 2019
    क्‍वालिफाई करना होगा टाइप टेस्‍ट

    जारी भर्ती प्रक्रिया में कुछ पदों पर टाइप टेस्‍ट का तथा अन्‍य पदों पर स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। टाइप टेस्‍ट में पास होने के लिए उम्‍मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्‍द प्रतिमिनट और हिंदी में 25 शब्‍द प्रतिमिनट की टाइप स्‍पीड से टाइप करना होगा।

    16:54 (IST)10 Jun 2019
    RRB पैरामेडिकल एप्लिकेशन स्‍टेटस लिंक हुआ एक्टिवेट

    भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के पद के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने उम्मीदवारों को अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। आवेदक अपनी क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट पर विजिट कर अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।

    16:40 (IST)10 Jun 2019
    ये हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

    सबसे पहले रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाएं। अब होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें। लॉगिन डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

    16:22 (IST)10 Jun 2019
    CBT में पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्‍स

    एग्‍जाम की प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में उम्‍मीदवारों को पास होने के लिए न्‍यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। ज्ञात हो कि पासिंग मार्क्‍स में SC/ST/OBC/EWS/PwD/एक्‍स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है।

    16:09 (IST)10 Jun 2019
    यहां जानें पूरी चयन प्रक्रिया

    अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों से गुजरना होगा - कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) और स्किल टेस्‍ट। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। कुल चार चरणों में क्‍वालिफाई होने के बाद छात्रों का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    15:54 (IST)10 Jun 2019
    इतने पदों पर होगी भर्ती

    परीक्षा का आयोजन कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर आजा ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    15:39 (IST)10 Jun 2019
    ये पद हैं भर्ती में शामिल

    RRB NTPC में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमिर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमिर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर और विभिन्न जोन के स्टेशन मास्टर्स के पदों पर भर्ती की जाएगी।

    15:20 (IST)10 Jun 2019
    सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्‍य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

    14:59 (IST)10 Jun 2019
    मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटिड कैटेगरी के लिए एग्जाम

    भर्ती परीक्षा के जनरल अवेयरनेस से 50 सवाल पूछे जाएंगे। लेंगुएज सेक्शन में 50 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें हिंदी से 30 और अंग्रेजी से 20 सवाल होंगे। जबकि पूरी परीक्षा दोनों भाषाओं में अनुवादित की जाएगी, हिंदी/अंग्रेजी भाग का उत्तर वहां बताई गई भाषा में ही देना होगा। आरआरबी के अनुसार इस एग्जाम का लेवल कक्षा 12 तक का होगा।

    14:38 (IST)10 Jun 2019
    पहले देख लें CBT 1 का एग्‍जाम पैटर्न

    RRB NTPC भर्ती परीक्षा के CBT 1 में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसके लिए निर्धारित समय केवल 90 मिनट है। परीक्षा में 30-30 प्रश्‍न गणित तथा रीज़निंग विषय से पूछे जाएंगे तथा 40 प्रश्‍न जनरल अवेयरनेस सेक्‍शन से होंगे।

    14:20 (IST)10 Jun 2019
    सीबीटी-2 के लिए तैयार रहें उम्मीदवार

    फेज 1 की परीक्षा में सफल होने उम्मीदवारों को सीबीटी फेज 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को indianrailways.gov.in पर आवेदन के लिए 1 महीने का समय दिया गया था।

    14:04 (IST)10 Jun 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, Syllabus and Exam Date LIVE Updates: जानें कब आ सकता है एडमिट कार्ड

    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ एडमिट कार्ड जारी करने की निर्धारित तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आरआरबी एनटीपीसी 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 10 जून यानी कि आज जारी किया जा सकता है।

    13:36 (IST)10 Jun 2019
    RRB NTPC: आरआरबी एनटीपीसी के अलावा रेलवे में इन पदों की भर्ती के एडमिट कार्ड जल्द, सिलेबस जारी

    Railway Recruitment Board (RRB) ने मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटिड के तहत होने वाली जूनियर ट्रांसलेटर की भर्ती का सिलेबस जारी कर दिया है। सिलेबस रीजनल वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकता है। वहीं इसके एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    13:15 (IST)10 Jun 2019
    RRB Recruitment: लिंक एक्टिवेट, रजिस्ट्रेशन नंबर से कर सकते हैं इसका स्टेटस चेक

    RRB, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पैरामेडिकल स्टाफ के लिए होने वाली भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एप्लीकेशन स्टेट्स के लिंक को एक्टिवेट कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह अपनी एप्लीकेशन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें।