रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बीते सप्‍ताह आधिकारिक नोटिस जारी करके यह सूचना दी थी कि आवेदन में गलती के चलते रद्द हुए आवेदनों पर बोर्ड पुर्नविचार करेगा। यह सूचना उन 4 लाख उम्‍मीदवारों के लिए राहत की बात थी जिनके आवेदन रद्द हो गए थे। इन सभी आवेदनों पर बोर्ड फिलहाल विचार कर रहा है और इस पर अंतिम फैसला लेने के बाद बोर्ड परीक्षा की तिथि तथा एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना जारी करेगा। परीक्षा संभावित रूप से सितम्‍बर में आयोजित की जानी ही इसलिए यह मानना स्‍वाभाविक है कि अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह में परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में घोषणा की जा सकती है।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है मगर विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी कि परीक्षा सितम्‍बर में आयोजित की जा सकती है। हालांकि, बोर्ड के पास परीक्षा की तिथि निश्चित करने का अधिकार है और बगैर आधिकारिक सूचना के किसी भी तिथि का अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा। उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न अच्‍छी तरह देख लें। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: Check here

Live Blog

09:25 (IST)23 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मोबाइल पर मैसेज आते ही विजिट करें वेबसाइट

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

09:07 (IST)23 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: यहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल रद्द हुए आवेदनों को दोबारा छांट रहा है ताकि उनमें से जितने अन्‍य को स्‍वीकार किया जा सकता है, उन्‍हें स्‍वीकार किया जा सके। सभी आवेदनों पर विचार खत्‍म होने के बाद बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि पर फैसला लेगा और परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस संबंध में अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह तक कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

08:49 (IST)23 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत

आवेदन फार्म में गलती के चलते 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को आवेदन निरस्‍त हो गया था। ऐसे में बोर्ड ने यह फैसला किया कि मामूली गलती वाले आवेदनों को स्‍वयं सुधारकर यदि आवेदन स्‍वीकार किया जा सकता है तो जल्‍द ऐसा किया जाए। ये फैसला उन 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों के लिए राहत की बात है जिनके आवेदन रद्द हो गए थे। बोर्ड फिलहाल इन्‍हीं आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है।

08:29 (IST)23 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: क्‍या होगा बोर्ड का अगला स्‍टेप

सभी आवेदनों पर विचार करने के बाद अब केवल परीक्षा की तिथि की घोषणा करने का काम बाकी रह गया है। विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जानी है, जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तिथि की घोषणा अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह में की जा सकती है। एडमिट कार्ड की जानकारी भी साथ ही जारी की जाएगी।

08:00 (IST)23 Aug 2019
RRB Railway NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: कब आयोजित की जाएगी CBT 1 परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी थी कि पहले चरण की भर्ती परीक्षा जून से सितम्‍बर माह में आयोजित की जा सकती हैं। परीक्षा अब सितम्‍बर माह में आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड एक सप्‍ताह पहले जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड अगस्‍त माह के अंतिम सप्‍ताह में परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई जानकारी जारी कर सकता है।

07:41 (IST)23 Aug 2019
चयन प्रक्रिया में शामिल हैं इतने स्‍टेप्‍स

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा।

07:22 (IST)23 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 1 में पहला सब्‍जेक्‍ट होगा रीजनिंग

CBT 1 में तीन सब्‍जेक्‍ट्स से सवाल पूछे जाएंगे। रीज़निंग सब्‍जेक्‍ट में इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे - तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।

07:04 (IST)23 Aug 2019
4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत

आवेदन फार्म में गलती के चलते 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को आवेदन निरस्‍त हो गया था। ऐसे में बोर्ड ने यह फैसला किया कि मामूली गलती वाले आवेदनों को स्‍वयं सुधारकर यदि आवेदन स्‍वीकार किया जा सकता है तो जल्‍द ऐसा किया जाए। ये फैसला उन 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों के लिए राहत की बात है जिनके आवेदन रद्द हो गए थे। बोर्ड फिलहाल इन्‍हीं आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है।

23:32 (IST)22 Aug 2019
इस हफ्ते जारी हो सकती हैं एनटीपीसी के एग्जाम की तारीखें

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी एग्जाम की तारीखों की ऐलान इस हफ्ते घोषित कर सकता है। आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे और पूरी जानकारी पा सकते हैं। हालांकि विभाग की तरफ से एनटीपीसी एग्जाम डेट को लेकर कोई निर्धारित तिथि नहीं जारी की गई है।

22:41 (IST)22 Aug 2019
इस तरह से होगी 2 चरणों में होगी आरआरबी की परीक्षा

आरआरबी की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का सलेक्शन हो जाता है, उन्हें मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. और अंत में मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को भर्ती दी जाएगी।

21:53 (IST)22 Aug 2019
परीक्षा के दोनो चरणों में लागू होगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों। गलत जवाब देने से नंबर कम हो जाएंगे।

21:20 (IST)22 Aug 2019
इन चरणों से गुजरकर मिलेगी नौकरी

भर्ती परीक्षा के पहले चरण में उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा, वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवार टाइपिंग स्किल टेस्ट और कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट से गुजरना होगा। इसी चरण में उम्‍मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा।

20:45 (IST)22 Aug 2019
लिखित परीक्षा के बाद देना होगा टाइप टेस्‍ट

स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट से होकर गुजरना होगा। RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

20:07 (IST)22 Aug 2019
अभी नहीं है परीक्षा की तिथि की कोई जानकारी

अभी बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में अगस्त में ही कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। संभावित रूप से एनटीपीसी की परीक्षा सितंबर में आयोजित की जा सकती है।

19:36 (IST)22 Aug 2019
मोबाइल पर मैसेज आते ही विजिट करें वेबसाइट

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

19:08 (IST)22 Aug 2019
बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है ये जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

18:41 (IST)22 Aug 2019
पूरे सिलेक्‍शन प्रोसेस को अच्‍छे से लें समझ

CBT के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

18:20 (IST)22 Aug 2019
उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें...

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

17:17 (IST)22 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019: अपने रोल नंबर की मदद से यहां चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने कल मंगलवार रात सीजीएल भर्ती के पहले चरण की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

14:33 (IST)22 Aug 2019
एक बार में दिखेगा एक सवाल

ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। यदि आंसर आता हो तो सही ऑप्‍शन पर टिक करके सेव रिस्‍पांस कर सकते हैं और यदि जवाब नहीं आता तो, स्किप भी कर सकते हैं। एक सवाल से आगे बढ़ने के बाद ही उम्‍मीदवार को अगला सवाल स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

13:55 (IST)22 Aug 2019
4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत

आवेदन फार्म में गलती के चलते 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को आवेदन निरस्‍त हो गया था। ऐसे में बोर्ड ने यह फैसला किया कि मामूली गलती वाले आवेदनों को स्‍वयं सुधारकर यदि आवेदन स्‍वीकार किया जा सकता है तो जल्‍द ऐसा किया जाए। ये फैसला उन 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों के लिए राहत की बात है जिनके आवेदन रद्द हो गए थे। बोर्ड फिलहाल इन्‍हीं आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है।

13:05 (IST)22 Aug 2019
देखें कहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल रद्द हुए आवेदनों को दोबारा छांट रहा है ताकि उनमें से जितने अन्‍य को स्‍वीकार किया जा सकता है, उन्‍हें स्‍वीकार किया जा सके। सभी आवेदनों पर विचार खत्‍म होने के बाद बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि पर फैसला लेगा और परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस संबंध में अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह तक कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

12:16 (IST)22 Aug 2019
एग्‍जाम सेंटर पर लेकर जानी होंगी ये चीजें

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

11:11 (IST)22 Aug 2019
देरी से पहुंचने पर नहीं दे सकेंगे परीक्षा

एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें।

10:25 (IST)22 Aug 2019
इलेक्‍ट्रानिक गैजेट्स होंगे प्रतिबंधित

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

09:31 (IST)22 Aug 2019
नहीं होगी बीच परीक्षा से उठने की अनुमति

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

08:34 (IST)22 Aug 2019
एक बार में दिखेगा एक सवाल

ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। यदि आंसर आता हो तो सही ऑप्‍शन पर टिक करके सेव रिस्‍पांस कर सकते हैं और यदि जवाब नहीं आता तो, स्किप भी कर सकते हैं। एक सवाल से आगे बढ़ने के बाद ही उम्‍मीदवार को अगला सवाल स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

07:57 (IST)22 Aug 2019
नहीं मिल सकेगा तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

21:52 (IST)21 Aug 2019
2 चरणों में होगी CBT परीक्षा

RRB CBT परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

21:07 (IST)21 Aug 2019
पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपर्स से करें तैयारी

अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

20:40 (IST)21 Aug 2019
सितम्‍बर में आयोजित की जानी है परीक्षा

रेलवे बोर्ड परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में इस सप्‍ताह कोई आधिकारिक घोषणा कर सकता है। परीक्षा सम्‍भावित रूप से सितम्‍बर माह में आयोजित की जानी है जिसके लिए बोर्ड अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। उम्‍मीदवार किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

20:10 (IST)21 Aug 2019
अपने रोल नंबर की मदद से यहां चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने कल मंगलवार रात सीजीएल भर्ती के पहले चरण की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

19:34 (IST)21 Aug 2019
यहां मिलेगी एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी

उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।

18:49 (IST)21 Aug 2019
यहां जानें, पूरा सिलेक्‍शन प्रोसेस

CBT के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

18:12 (IST)21 Aug 2019
नेगेटिव मार्किंग कर सकती है परेशान

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों क्‍योंकि गलत जवाब देने से नंबर कम हो जाएंगे।

17:32 (IST)21 Aug 2019
रीजनिंग के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

रीज़निंग सब्‍जेक्‍ट में इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे - तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।

16:43 (IST)21 Aug 2019
शहर से बाहर होगा एग्‍जाम सेंटर तो कैसे देंगे परीक्षा

एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे तथा एडमिट कार्ड पर ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी मिलेगी। ऐसे में शहर से बाहर एग्‍जाम सेंटर पड़ने पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए रेलवे का फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया जाएगा जिसकी मदद से उम्‍मीदवार आसानी से परीक्षा देने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

16:13 (IST)21 Aug 2019
सिलेक्शन के लिए पार करने होंगे इतने स्टेप

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

15:36 (IST)21 Aug 2019
परीक्षा से इतने दिन पहले आएंगे प्रवेश पत्र

हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में अगस्‍त  में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

15:07 (IST)21 Aug 2019
परीक्षा से 4 दिन पहले पता चलेगा एग्‍जाम सेंटर

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।