RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रेलवे में नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में लगा हुआ है। बोर्ड की तरफ से आरआरबी एनटीपीसी के फॉर्म भरने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा फॉर्म चेक करने का काम भी पूरा हो चुका है। अब RRB NTPC के तहत नौकरी पाने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड जारी किए जाने वाले हैं, लेकिन एडमिट कार्ड सभी कैंडिडेट्स के जारी नहीं किए जाएंगे। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं के जारी किए जाएंगे जिनके आवेदन को सही पाया गया है। एडमिट कार्ड किसका जारी किए जाएगा और किसका नहीं किया जाएगा, इसकी जानकारी आप आसानी से पा सकते हैं। बस आपको अपनी एप्लीकेशन का स्टेट्स चेक करना है। उसमें बताया गया है कि आपके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है या स्वीकार किया गया है। रेलवे ने रिजेक्ट करने के बाद रिजेक्शन का कारण भी बताया है। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं कैंडिडेट्स के जारी किए जाएंगे जिनके आवेदन को स्वीकार किया गया है।

RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: Check here

RRB NTPC पहले स्टेज की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT होगी। इसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

09:38 (IST)11 Aug 2019
इन टॉपिक्‍स से होंगे रीजनिंग के सवाल

सादृश्यता, संख्या और वर्णानुक्रम श्रृंखला की पूर्णता, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, समानताएं और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, Syllogism, जुंबलिंग, वेन आरेख, पहेली, डेटा आत्मनिर्भरता, वक्तव्य- निष्कर्ष, वक्तव्य- कार्रवाई के पाठ्यक्रम, निर्णय बनाना, नक्शे, रेखांकन की व्याख्या आदि।

09:24 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

09:01 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर चेक करनी होगी ये जानकारियां

उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।

08:49 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है सिलेक्शन का प्रोसेस

CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

08:34 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: चेक करते रहें अपनी ईमेल आईडी

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

08:20 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रीजनिंग में इस सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे

तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।

08:11 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कम्‍प्‍यूटर आधारि‍त परीक्षा के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्टेप

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

07:45 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अंत में जारी किया जाएगा फाइनल रिजल्‍ट

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट तथा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दी जाएगी।

07:31 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मॉक टेस्‍ट से करें अभ्‍यास

जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।

07:13 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा से 4 दिन पहले मिलेगी परीक्षा सेंटर की जानकारी

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

22:51 (IST)10 Aug 2019
जानिए, कैसा होगा एग्जाम का पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।

22:02 (IST)10 Aug 2019
एडमिट कार्ड पर जरूर देखें रिपोर्टिंग टाइम

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

21:14 (IST)10 Aug 2019
नेगेटिव मार्किंग से हो सकती है परेशानी

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

20:34 (IST)10 Aug 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी सूचना

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

19:58 (IST)10 Aug 2019
मोबाइल नंबर पर चेक करते रहें SMS इनबॉक्‍स

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

19:34 (IST)10 Aug 2019
बोर्ड ने अभी भी नहीं की है कोई आधिकारिक घोषणा

हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

18:02 (IST)10 Aug 2019
CBT के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला चरण

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

17:18 (IST)10 Aug 2019
एडमिट कार्ड के साथ जारी होगा फ्री ट्रैवल पास

एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे तथा एडमिट कार्ड पर ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी मिलेगी। ऐसे में शहर से बाहर एग्‍जाम सेंटर पड़ने पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए रेलवे का फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया जाएगा जिसकी मदद से उम्‍मीदवार आसानी से परीक्षा देने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

16:23 (IST)10 Aug 2019
फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर मिलेगी नौकरी

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट तथा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दी जाएगी।

15:17 (IST)10 Aug 2019
फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर दी जाएगी नौकरी

दो चरण की लिखित परीक्षा के बाद शारिरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद दस्‍तावेज सत्‍यापन होगा जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी। उम्‍मीदवारों को नौकरी अंतिम मेरिट लिस्‍ट के आधार पर ही दी जाएगी।

15:02 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:एग्जाम का कैसा होगा पैटर्न? जानिए यहां

आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।

14:45 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कम्‍प्‍यूटर आधारि‍त परीक्षा के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला चरण

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

14:22 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन्हें मिलेगी नौकरी

रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

14:07 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें किसे देना होगा स्किल टेस्‍ट

जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

13:40 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: नार्मलाइज्‍ड स्‍कोर की मदद से शार्ट

लिस्‍ट होंगे उम्‍मीदवारCBT 1 में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर नार्मलाइज्‍ड स्‍कोर तैयार किया जाएगा। इसी नार्मलाइज्‍ड स्‍कोर के आधार पर उम्‍मीदवारों को CBT 2 के लिए शार्टलिस्‍ट किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को परीक्षा में हर सब्‍जेक्‍ट में अलग अलग कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करना होगा।

13:21 (IST)10 Aug 2019
गलत जवाब दिया तो कट जाएंगे नंबर

उम्‍मीदवारों को यह याद रखना चाहिए कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्‍येक सवाल 1 अंक का होगा तथा गलत उत्‍तर देने पर 1/3 अंक काट लिया जाएगा।

12:34 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कैटेगरी के अनुसार लाने होंगे इतने नंबर

उम्‍मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ इस प्रकार है। अनारक्षित - 40 प्रतिशत ईडब्‍ल्‍यूएस - 40 प्रतिशत ओबीसी - 30 प्रतिशत एससी - 30 प्रतिशत एसटी - 25 प्रतिशत

12:14 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: PwD उम्‍मीदवारों को इस स्थिति में मिलेगी छूट

PwD उम्मीदवारों की आरक्षित सीटें खाली रहले की स्थिति में इस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को कट-ऑफ मार्क्‍स में अधिकतम 2% की छूट दी जा सकती है।

11:43 (IST)10 Aug 2019
जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, खेल और खेल, भारत की कला और संस्कृति, भारतीय साहित्य, स्मारक और भारत के स्थान, सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10 वीं सीबीएसई तक), भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम, शारीरिक, सामाजिक और भारत और विश्व की आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनीति और शासन- संविधान और राजनीतिक प्रणाली, अंतरिक्ष और भारत के परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन, पर्यावरण के मुद्दे पर भारत और विश्व, कंप्यूटर के आधार और कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामान्य संकेतन, भारत में परिवहन प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां, फ्लैगशिप सरकारी कार्यक्रम, महत्वपूर्ण सरकार और भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन आदि।

11:21 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

संख्या प्रणाली, दशमलव, भिन्न, LCM, HCF, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मासिक धर्म, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, प्राथमिक बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी आदि।

11:00 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन टॉपिक्‍स से होंगे रीजनिंग के सवाल

सादृश्यता, संख्या और वर्णानुक्रम श्रृंखला की पूर्णता, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, समानताएं और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, Syllogism, जुंबलिंग, वेन आरेख, पहेली, डेटा आत्मनिर्भरता, वक्तव्य- निष्कर्ष, वक्तव्य- कार्रवाई के पाठ्यक्रम, निर्णय बनाना, नक्शे, रेखांकन की व्याख्या आदि।

10:40 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

10:11 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर चेक करनी होगी ये जानकारियां

उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।

09:48 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

09:29 (IST)10 Aug 2019
चेक करते रहें अपनी ईमेल आईडी

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

09:08 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC: रीजनिंग में इस सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे

तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।

08:45 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कम्‍प्‍यूटर आधारि‍त परीक्षा के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्टेप

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

08:21 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अंत में जारी किया जाएगा फाइनल रिजल्‍ट

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट तथा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दी जाएगी।

07:58 (IST)10 Aug 2019
नार्मलाइज्‍ड स्‍कोर की मदद से शार्टलिस्‍ट होंगे उम्‍मीदवार

CBT 1 में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर नार्मलाइज्‍ड स्‍कोर तैयार किया जाएगा। इसी नार्मलाइज्‍ड स्‍कोर के आधार पर उम्‍मीदवारों को CBT 2 के लिए शार्टलिस्‍ट किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को परीक्षा में हर सब्‍जेक्‍ट में अलग अलग कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करना होगा।

07:33 (IST)10 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कहां पड़ेगा सेंटर? इतने दिन पहले चलेगा पता

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।