रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही ऐसे एनटीपीसी के कैंडिडेट्स के इंतजार को खत्म करने जा रहा है। वह जल्द ही एनटीपीसी के पदों के आवेदन करने वालों के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। आपने भी अगर इसके लिए आवेदन किया था तो आप भी अपना एडमिट कार्ड https://rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से भी कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर आदि की जरूरत पड़ेगी। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले RRB एग्जाम सेंटर, एग्जाम हॉल आदि की जानकारी जारी कर देगा। फाइनल एडमिट कार्ड एग्जाम से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।

RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: Check here

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल, रीजनिंग से 30 अंक, गणित से 30 अंक सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा। उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें। यहां क्लिक करके आप आरआरबी से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

Sarkari Naukri, Bank Jobs 2019: check Live Updates

Live Blog

08:20 (IST)26 Aug 2019
इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे

एडमिट कार्डएडमिट कार्ड जारी होते ही उम्‍मीदवार इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। - सबसे पहले रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाएं। - वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक नज़र आएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। - इस पेज पर अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें। लॉगिन डिटेल्स भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें। - आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

08:01 (IST)26 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: पैरामेडिकल के इन पदों पर भी रेलवे कर रहा है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड ने मार्च 2019 में मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी है।

07:43 (IST)26 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एडमिट कार्ड साथ लेकर जरुर जाएं

आरआरबी एनटीपीसी, मुंबई जोन की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में जरूर लेकर जाएं, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

07:21 (IST)26 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इन पदों पर मिलेगी नौकरी

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

07:05 (IST)26 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा

जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

23:34 (IST)25 Aug 2019
मिलेगा केवल 90 मिनट का समय

स्टेज 1 की परीक्षा क्लियर करने वालों को स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

23:28 (IST)25 Aug 2019
इन उम्मीदवारों को मिलेगी ज्यादा छूट

कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

22:57 (IST)25 Aug 2019
परीक्षा से पहले अच्छे से जान लीजिए CBT 1 पेपर का पैटर्न

परीक्षा में अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

22:02 (IST)25 Aug 2019
सैलरी के बारे में जानें

1. स्टेशन मास्टर- 35 हजार 400 रुपए2. कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35 हजार 400 रुपए3. सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29 हजार 200 रुपए4. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29 हजार 200 रुपए5. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29 हजार 200 रुपए6. सीनियर टाइम कीपर- 29 हजार 200 रुपए

21:34 (IST)25 Aug 2019
इसी हफ्ते जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) परीक्षा 2019 के लिए हॉल टिकट जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी होने की उम्मीद है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।

21:04 (IST)25 Aug 2019
जानें, किन पोस्‍ट्स पर भर्ती के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

20:23 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC के पेपर 1 का ये है पैटर्न

CBT 1 ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। यह परीक्षा क्‍वालिफाई करने वाले छात्रों को CBT में बैठने का मौका मिलेगा।

19:36 (IST)25 Aug 2019
सीबीटी 2 के बारे में जानें, जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और...

परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा। निगेटिव मार्किंग होगी।

19:07 (IST)25 Aug 2019
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

उम्मीदवारों को 2 स्टेज सीबीटी परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा। सीबीटी 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी 2 में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं सीबीटी 2 पास करने के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा। इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। फाइनल सेलेक्शन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

18:44 (IST)25 Aug 2019
पेपर पैटर्न के बारे में जानें

पेपर पैटर्नसीबीटी-1 में जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 अंकों के सवाल होंगे। गणित से 30 अंकों के सवाल आएंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PWD उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

18:21 (IST)25 Aug 2019
एडमिट कार्ड पर जरूर चेक करें ये जानकारी

उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

17:45 (IST)25 Aug 2019
कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा,20 प्रश्नों को हल करने के लिए मिलेगा इतना समय

जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

17:13 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

अपने रीजन की आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। अब वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें। अब ए़डमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें।

16:52 (IST)25 Aug 2019
कुल इतने पदों के लिए मांगा गया था आवेदन

कुल 1.3 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।

16:00 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC CBT 1 पेपर पैटर्न

अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

15:40 (IST)25 Aug 2019
इन पदों पर होगी भर्तियां

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी।

15:17 (IST)25 Aug 2019
एडमिट कार्ड पर जरूरी हैं ये डिटेल्स

उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

14:39 (IST)25 Aug 2019
कोई भी इलेक्‍टॉनिक गैजेट है परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित

परीक्षा हॉल में छात्र कोई भी प्रतिबंधित वस्‍तु लेकर न पहुंचें। प्रतिबंधित वस्‍तुओं की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी। कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट या कागज़ परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध है।

14:07 (IST)25 Aug 2019
आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर, RRB वेस्‍ट रीजन

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-RRB वेस्‍ट रीजन 022676436490, 8424919268

13:48 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा नोटिफिकेशन

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकरन अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

13:22 (IST)25 Aug 2019
एडमिट कार्ड के साथ सेंटर पर ले जाना न भूलें ये चीजें

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि एडमिट कार्ड आज जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट के साथ आईडी-प्रूफ (जैसे कि वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट) परीक्षा केंद्र पर जरूर लेकर जाएं. हॉल टिकट और आईडी-प्रूफ के बिना आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

13:02 (IST)25 Aug 2019
एग्जाम देने के लिए मिलेगा फ्री ट्रैवल पास, जानिए कैसे

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 का ऐलान एडमिट कार्ड जारी होने के 4 दिन बाद किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर देने के लिए फ्री ट्रैवल पास भी दिया जाएगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।

12:43 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: भ्रामक जानकारी से रहें सावधान

उम्‍मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्‍ध किसी भी स्रोत से प्राप्‍त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्‍वस्‍नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।

12:22 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इन उम्मीदवारों को मिलेगी ज्यादा छूट

कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

11:58 (IST)25 Aug 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर बनाकर रखें नज़र

उम्‍मीदवार किसी भी सूचना या अपडेट के लिए केवल आधिकृत स्रोतों से प्राप्‍त जानकारियों पर ही भरोसा करें। इसके लिए छात्र रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

11:27 (IST)25 Aug 2019
एडमिट कार्ड पर फोटो जरूर चिपकाएं

आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के जरिए भारतीय रेलवे में 35,277 पदों की भर्ती करेगा। इसके अलावा छात्र एडमिट कार्ड पर फोटो चिपकाना ना भूले।

10:58 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: CBT 1st के लिए मिलेगा 90-90 मिनट का समय

सीबीटी-1 परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 40 अंक सामान्य ज्ञान, 35 अंक गणित और 35 अंक रिजनिंग के होंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्क्स नहीं होंगे। छात्र परीक्षा के लिए कमर कस लें क्योंकि अब तैयारी के लिए वक्त बहुत कम बचा है।

10:43 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है।

10:21 (IST)25 Aug 2019
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानें

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

09:59 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एग्जाम देने के लिए मिलेगा फ्री ट्रैवल पास, जानिए कैसे

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 का ऐलान एडमिट कार्ड जारी होने के 4 दिन बाद किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर देने के लिए फ्री ट्रैवल पास भी दिया जाएगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।

09:35 (IST)25 Aug 2019
परीक्षा से पहले डाल लें पूरी चयन प्रक्रिया पर एक नज़र

रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

09:14 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: परीक्षा सेंटर पर न ले जाएं कोई प्रतिबंधित सामान

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसका प्रिंट आउट निकालें तथा उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो चिपका लें। एडमिट कार्ड पर बताए गए परीक्षा सेंटर पर समय से पहले उपस्थित हों और ध्‍यान रखें कि परीक्षा सेंटर पर कोई भी प्रतिबंधित वस्‍तु लेकर न पहुंचें। प्रतिबंधित वस्‍तुओं की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।

08:54 (IST)25 Aug 2019
एडमिट कार्ड पर जरूरी हैं ये डिटेल्स

उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

08:45 (IST)25 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: RRB NTPC CBT 1 पेपर पैटर्न

अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

08:21 (IST)25 Aug 2019
कुल इतने पदों के लिए मांगा गया था आवेदन

कुल 1.3 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।