RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date: रेलवे में RRB NTPC की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अब कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट CBT 1 के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड का इंतजार है। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड उन सभी कैंडिडेट्स के लिए जारी नहीं किए जाएंगे जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था। बल्कि उन कैंडिडेट्स के लिए जारी किए जाएंगे जिनके आवेदन स्वीकार कर लिए गए थे। रेलवे ने आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया था। उसमें कैंडिडेट्स चेक कर सकते थे कि किसका आवेदन स्वीकार हुआ है और किसका रिजेक्ट हुआ है। जिन कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया गया था उन्हें यह भी बताया गया था कि एप्लीकेशन क्यों रिजेक्ट किया गया है। यहां क्लिक करके रेलवे से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date: Check here

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 42 मार्क्स लाना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर सहित पदों पर आवेदन हैं उनकी टाइपिंग टेस्ट की मार्किंग भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा।

RRB NTPC Admit Card 2019: Check Direct Link here 

Live Blog

11:48 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है भर्ती के लिए विज्ञापित पदों का विवरण

ट्रैफिक असिस्टेंट- 88गुड्स गार्ड- 5748सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 5648सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 2873जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 14कॉमर्शियल अप्रैंटिस- 259स्टेशन मास्टर-6865

11:28 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों पर भर्ती के लिए होगा स्किल टेस्‍ट

स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट देना होगा।

11:09 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाएं पास करने के बाद उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट तक पहुंचेंगे। टाइप टेस्‍ट क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा। इसका मतलब है कि टाइप टेस्‍ट के स्‍कोर फाइनल मेरिट लिस्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

10:44 (IST)30 Jul 2019
अभी नहीं हुई है परीक्षा की तिथि की घोषणा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है मगर उम्‍मीद है कि प‍रीक्षा अगस्‍त माह में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक जारी कर दिया है और अब चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप परीक्षा की तिथि की घोषणा करना ही है।

10:12 (IST)30 Jul 2019
ये है CBT 2 का परीक्षा पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी 2019 सीबीटी 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, मैथ्स 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

10:00 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 2 में भी लागू होगी नेगेटिव मार्किंग

बता दें कि CBT 2 परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

09:36 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पूरी चयन प्रक्रिया पर डाल लें एक नज़र

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

09:11 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अन्‍य विभागों में भी जारी है भर्ती की प्रक्रिया

रेलवे पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी फिलहाल जारी है। पैरामेडिकल CBT 1 परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की गई है। बोर्ड NTPC भर्ती के एडमिट कार्ड भी जल्‍द जारी करने वाला है।

08:49 (IST)30 Jul 2019
Computer Based Test में पूछे जाएंगे 100 बहुविकल्‍पीय प्रश्न

भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित होगी। CBT का अर्थ है Computer Based Test और इसमें 100 अंकों की बहुविकल्‍पीय परीक्षा आयोजित की जाएगी।

08:38 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: TST में प्राप्त अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

08:14 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एग्जाम की तारीख की घोषणा जल्द

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है मगर उम्‍मीद है कि प‍रीक्षा अगस्‍त माह में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक जारी कर दिया है और अब चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप परीक्षा की तारीख की घोषणा करना ही है।

08:02 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 35,277 खाली पदों पर भर्ती के आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

07:45 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के पदों का विवरण

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

07:31 (IST)30 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पास होने के लिए 42 नंबर लाना है जरुरी

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 42 मार्क्स लाना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर सहित पदों पर आवेदन हैं उनकी टाइपिंग टेस्ट की मार्किंग भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा।

23:29 (IST)29 Jul 2019
35 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए NTPC के तहत 35,000 से अधिक भर्तियां की जानी हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड द्वारा अभी तक CBT 1 परीक्षा की तिथि पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

23:06 (IST)29 Jul 2019
ये है पूरी भर्ती प्रक्रिया, डाल लें एक नजर

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

22:40 (IST)29 Jul 2019
चाहिए होगी इतनी स्‍पीड

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

21:57 (IST)29 Jul 2019
इन चरणों से गुजरकर मिलेगी नौकरी

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

21:21 (IST)29 Jul 2019
मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी सूचना

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

20:49 (IST)29 Jul 2019
35 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए NTPC के तहत 35,000 से अधिक भर्तियां की जानी हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड द्वारा अभी तक CBT 1 परीक्षा की तिथि पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

20:29 (IST)29 Jul 2019
देख लें रेलवे द्वारा जारी सूचना

उम्मीदवार अपने पद के हिसाब से अपन एडमिट कार्ड बहुत ध्यान से डाउनलोड करें। पद, जिसकी वह शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, का चयन कर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। अगर चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण के दौरान उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई गई तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।'

20:04 (IST)29 Jul 2019
जल्‍द की जा सकती है परीक्षा की तिथि की घोषणा

आरआरबी के उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित हर जानकारी आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर पाएंगे। परीक्षा जल्द आयोजित की जा सकती है। बताया जा रहा है कि शायद अगले माह एग्जाम हो सकते हैं।

19:41 (IST)29 Jul 2019
टाइप टेस्‍ट पास करने के लिए चाहिए होगी इतनी स्‍पीड

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

18:54 (IST)29 Jul 2019
यहां चेक करें अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस

अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें तथा अपने रीजन की लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें।https://rrbonlinereg.co.in/print.html

18:24 (IST)29 Jul 2019
रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे एडमिट कार्ड

आर.आर.बी एन.टी.पी.सी (RRB NTPC) एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

17:55 (IST)29 Jul 2019
टाइप टेस्‍ट भी होगा चयन प्रक्रिया का एक पड़ाव

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

17:27 (IST)29 Jul 2019
भ्रामक जानकारी से बनाकर रखें दूरी

उम्‍मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्‍ध किसी भी स्रोत से प्राप्‍त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्‍वस्‍नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।

16:58 (IST)29 Jul 2019
ये है पूरी भर्ती प्रक्रिया, डाल लें एक नजर

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

16:19 (IST)29 Jul 2019
न करें डाक से एडमिट कार्ड आने का इंतजार

एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट A4 शीट पर निकाल लें। एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा केन्‍द्र पर मान्‍य होगा। एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाना भी न भूलें।

15:50 (IST)29 Jul 2019
देख लें CBT 1 परीक्षा का एग्‍जाम पैटर्न

RRB NTPC पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के कुल 100 प्रश्न आएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 अंकों के 40 प्रश्न होंगे।

15:24 (IST)29 Jul 2019
एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचना है जरूरी

परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

14:46 (IST)29 Jul 2019
भर्ती प्रक्रिया में शामिल हैं ये पद

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा कुल 35,277 जूनियर क्लर्क, गुड्स गार्डस और ट्रेनी क्लर्क व अन्य कई पदों पर भर्ती की जानी है। ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, कंप्यूट बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट।

14:16 (IST)29 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: डाक से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट A4 शीट पर निकाल लें। एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा केन्‍द्र पर मान्‍य होगा। एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाना भी न भूलें।

13:46 (IST)29 Jul 2019
एग्‍जाम सेंटर का कर लें ड्राई रन

परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

13:22 (IST)29 Jul 2019
1st स्टेज सीबीटी एग्जाम पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की सीबीटी एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के कुल 100 प्रश्न आएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 अंकों के 40 प्रश्न होंगे।

12:28 (IST)29 Jul 2019
इन उम्मीदवारों को मिलेगी ज्यादा छूट

कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

11:53 (IST)29 Jul 2019
इस तरह की जानकारी से रहें सावधान

उम्‍मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्‍ध किसी भी स्रोत से प्राप्‍त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्‍वस्‍नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।

11:25 (IST)29 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: यहां पढ़ें आरआरबी एनटीपीसी की पूरी भर्ती प्रक्रिया

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

11:06 (IST)29 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें किन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

10:42 (IST)29 Jul 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चेक करें ये जानकारी

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्‍मीदवार उस पर अपने परीक्षा के सेंटर की जानकारी चेक करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।