रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे थे। जिन कैंडिडेट्स ने रेलवे में आरआरबी एनटीपीसी के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था अब उनको अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स 2 जगह से डाउनलोड कर पाएंगे। एक तो rrbcdg.gov.in से और दूसरा अपनी क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडे्टस को पता चल जाएगा कि उनका एग्जाम कहां होगा, कितने बजे होगा और कैसे होगा।

उधर, रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards, RRBs) ने शनिवार (22 फरवरी 2020) से (Paramedical Recruitment) पैरामेडिकल भर्ती 2019 परीक्षा के लिए शुल्क वापसी (Fee Refund) प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने Paytm के माध्यम से परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें रिफंड प्राप्त करने के लिए अपने बैंक का विवरण देना होगा। साथ ही जिन उम्मीदवारों ने डाकघर के माध्यम से रेलवे को शुल्क को वापस कर दिया था, उन्हें रिफंड के लिए अपना बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी। बैंक की डिटेल देने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbregonline.org पर जाना होगा।

Live Blog

12:38 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर मिलेंगी ये जरूरी जानकारी

परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

11:55 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: समय समय पर चेक करते रहें अपना रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

11:44 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

11:24 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी।

11:09 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इन कैंडिडे्टस को है छूट

RRB Group D भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भी जमा करना होता है। आवेदन शुल्क में महिला अभ्यर्थियों को रियायत दी जाती है। सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रुप में 500/- रु देय होते हैं जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार तथा महिला अभ्यर्थियों को 250/- रु देय होते हैं। CBT में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन बोर्ड के नियमानुसार शुल्क लौटा दिया जाता है।

10:56 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए है ये जरूरी जानकारी

केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। रेलवे पहली बार इस बहाली में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण का लाभ दे रही है। लेकिन इस वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों की तरह अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

10:32 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कैटेगरी चुनते समय बरतें सावधानी

RRB Group D तथा रेलवे द्वारा जारी अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करते समय अपनी कैटेगरी चुनते समय सावधान रहें। उसी कैटेगरी का चुनाव करें जिसके दस्तावेज आपके पास मौजूद हों। उम्मेदवारों को यह भी याद रखना होगा की जिस कैटेगरी में वे CBT के लिए उपस्थित होंगे, आगे की प्रक्रिया में भी वे उसी कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे।

10:15 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये होंगे PET के मानक

PET पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में पूरा करना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

09:54 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट होंगे एग्‍जाम हॉल में प्रतिबंधित

परीक्षा हॉल में छात्र कोई भी प्रतिबंधित वस्‍तु लेकर न पहुंचें। प्रतिबंधित वस्‍तुओं की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी। कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट या कागज़ परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध है।

09:36 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: न करें डाक से एडमिट कार्ड आने का इंतजार

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

09:16 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कैटेगरी चुनते समय बरतें सावधानी

RRB Group D तथा रेलवे द्वारा जारी अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करते समय अपनी कैटेगरी चुनते समय सावधान रहें। उसी कैटेगरी का चुनाव करें जिसके दस्तावेज आपके पास मौजूद हों। उम्मेदवारों को यह भी याद रखना होगा की जिस कैटेगरी में वे CBT के लिए उपस्थित होंगे, आगे की प्रक्रिया में भी वे उसी कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे।

09:03 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए है ये जरूरी जानकारी

केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। रेलवे पहली बार इस बहाली में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण का लाभ दे रही है। लेकिन इस वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों की तरह अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

08:43 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 12वीं पास उम्मीदवारों की इन पदों पर होगी भर्ती

आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

08:21 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जिसमें CBT पास उसी कैटेगरी में होगा अगला चरण

अगर कोई परीक्षार्थी OBC/SC/ST/EWS/PwBD कैटेगरी के उम्मीदवार के तौर पर 1st stage CBT क्वालिफाई करता है तो उसे अगले चरण में भी OBC/SC/ST/EWS/PwBD कैटेगरी के तौर पर ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

08:13 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स के इन सब्‍जेक्‍ट से पूछे जाएंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

07:53 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

07:36 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: स्‍क्राइब की योग्‍यता संबंधी शर्त में बदलाव

पूर्व में बोर्ड ने यह कहा था कि PwBD (Persons with Benchmark Disablities) उम्मीदवारों के scribe की शैक्षिक योग्यता PwBD उम्मीदवारों से एक कम होनी चाहिए। बोर्ड ने अब अपनी यह शर्त भी वापिस ले ली है। इसका मतलब है की सामान योग्यता रखने वाले स्क्राइब के साथ PwBD उम्मीदवार परीक्षा दे पाएंगे।

07:18 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने नंबर लाने पर माने जाएंगे पास

परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

07:02 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT के बाद देना होगा टाइप टेस्ट/ स्किल टेस्ट

RRB NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को CBT 1 तथा CBT 2 के बाद टाइप टेस्ट/ स्किल टेस्ट देना होगा। स्टेशन मास्टर तथा ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट से गुज़ारना होगा जबकि क्लर्क समेत अन्य सभी पदों के लिए टाइप टेस्ट का आयोजन किया जायेगा।

06:49 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: RRB NTPC CBT 1 से कैसे अलग होगा CBT 2

RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को 2 कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़ारना होगा। CBT 1 में 100 प्रश्नों को हल करने के 90 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में 120 प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का ही समय मिलेगा। विषय वही 3 रहेंगे केवल प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

06:33 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT 1 के बाद क्‍या होगा चयन प्रक्रिया का अगला चरण

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा संभावित रूप में सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

06:19 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जानिए किन उम्‍मीदवारों को मिलेगी आयुसीमा में छूट

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित बहाली में ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी के अभ्यर्थियों को जहां 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी।

06:06 (IST)24 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 2 के पैटर्न पर भी डाल लें नजर

जो उम्‍मीदवारा CBT 1 क्लियर करेंगे, उन्हें CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

22:31 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ग्रेजुएट: इन पदों के लिए होगी परीक्षा

ट्रैफिक असिसटेंट - 88 सीटगुड्स गार्ड - 5748सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क कम टाइपिस्ट - 5638सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 2873जूनियर एकाउंट असिसटेंट कम टाइपिस्ट - 3164सीनियर टाइमकीपर - 14कॉमर्शियल अप्रेंटिस - 259स्टेशन मास्टर - 6865कुल - 24649

22:23 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: उम्‍मीदवारों के लिए ये है जरूरी सुझाव

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाना है और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

22:08 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कौन होगा नौकरी पाने का पात्र

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

21:33 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इन चीजों से परीक्षा में बनाकर रखें दूरी

उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्‍छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्‍तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्‍ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।

20:58 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: नेत्रहीनों के लिए निकाली गई 66 पदों पर नौकरी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नेत्रहीनों उम्मीदवारों के लिए 66 रिक्तियां निकाली हैं, जिससे यह 236 पदों से बढ़कर 302 पद हो गया है। यह भर्ती अभियान भारतीय रेलवे में 35,277 पदों को भरेगा।

20:36 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 12वीं पास उम्मीदवारों की इन पदों पर होगी भर्ती

आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

20:04 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: निगेटिव मार्किंग का रखें ख्याल

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

19:37 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: किसी भी विसंगति की स्थिति में बोर्ड का फैसला होगा अंतिम

RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

19:07 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रजिस्‍टर्ड मोबाइल और ईमेल पर मिल जाएगी सूचना

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

18:29 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: किसी भी वर्ग के परीक्षार्थियों को मार्क्स में नहीं मिलेगी छूट

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में पास होने के लिए विध्यार्थियों को 42 मार्क्स ले आना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के विध्यार्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

18:03 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये उम्‍मीदवार होंगे नौकरी के हकदार

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

17:34 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: हर फेस का होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

17:03 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

16:16 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

15:40 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

15:30 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

15:03 (IST)23 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।