रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से जल्द ही आरआरीबी एनटीपीसी के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख को निकले 1 साल हो गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था अब वह बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं कि उनका एडमिट कार्ड जारी हो जाए। सबसे पहले कंप्यूट बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 1) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को उसका प्रिंट आउट निकालते ही उसपर अपना फोटो जरूर चिपका लें।

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी। जो उम्‍मीदवारा CBT 1 क्लियर करेंगे, उन्हें CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

Live Blog

11:25 (IST)04 Mar 2020
अप्रेंटिस भर्ती के जुड़ी जरूरी जानकारी

अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए डीजल रेल इंजन कारखाना की आधिकारिक वेबसाइट dmw.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों के लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को पंजाब के पटियाला में नौकरी मिलेगी। इन पदों के लिए कोई टेस्ट या इंटरव्यू नहीं होगा।

10:43 (IST)04 Mar 2020
इतनी जमा करनी होगी एप्लिकेशन फीस

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांगों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।

10:11 (IST)04 Mar 2020
अप्रेंटिस भर्ती के लिए निर्धारित आयुसीमा

अगर आयु सीमा की बात की जाए तो कैंडिडेट की कम से कम आयु 15 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयुसीमा 24 साल है। वहीं अगर पढ़ाई की बात की जाए तो 10वीं पास और आईटीआई पास करने वाले कैंडिडे्टस इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

09:41 (IST)04 Mar 2020
अप्रेंटिस भर्ती के लिए महत्‍वपूर्ण तिथियां

इन पदों के लिए 26 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीक 30 मार्च 2020 है। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 182 पद भरे जाने हैं।

09:19 (IST)04 Mar 2020
रेलवे में होनी है अप्रेंटिस पदों पर भी भर्ती

डीएमडबल्यू, डीजल रेलइंजन कारखाना में नौकरी के लिए आवेदन मांगें गए हैं। ये भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर होनी है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है।

08:49 (IST)04 Mar 2020
इन पदों के लिए किया है आवेदन तो देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

08:22 (IST)04 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इस माह हो सकती है कोई घोषणा

अधिसूचना जारी होने को लगभग एक साल होने जा रहा है, फिर भी भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कोई अपडेट नहीं दिया है। उम्‍मीद है कि परीक्षा संचालक एजेंसी का नाम फाइनल होने के बाद इस माह अब परीक्षा के संबंध में कोई सूचना जारी हो सकती है।

08:00 (IST)04 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इन तीन चरणों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी – कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) जिसके बाद साक्षात्कार होगा। पहले चरण सीबीटी के सामान्यीकृत स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।

07:40 (IST)04 Mar 2020
सितंबर 2019 तक आयोजित की जानी थी परीक्षा

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले चरण की भर्ती परीक्षा सितंबर में होने वाली थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 35,208 रिक्त पद भरे जाने हैं। रेलवे ने पिछले साल गैर तकनीकी श्रेणी के तहत स्नातक डिग्री धारकों से आवेदन आमंत्रित किए थे।

07:18 (IST)04 Mar 2020
कैसे आयोजित की जाएगी परीक्षा

ECA के पास एक शिफ्ट में एक लाख से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करानी क्षमता होनी चाहिए क्योंकि बोर्ड द्वारा 1.26 करोड़ से अधिक आवेदन आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए प्राप्त किए गए हैं।

06:56 (IST)04 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये है देरी की वजह

NTPC भर्ती परीक्षा के लिए उम्‍मीदवार एक साल से अधिक समय से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं। RRB NTPC भर्ती के लिए बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों के कारण, रेलवे ने परीक्षा आयोजित करने के लिए एक परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) को काम सौंपने का करने का निर्णय लिया था।

06:35 (IST)04 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: यहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी

RRB NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों का इंतजार जल्‍द खत्‍म हो सकता है। बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। बोर्ड ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) के पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। ECA के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में घोषणा कर दी जाएगी।

22:20 (IST)03 Mar 2020
चेक कर लें RRB की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org), तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

22:10 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इतने पद पड़े हैं खाली

RRB NTPC भर्ती द्वारा रेलवे 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती करने वाला है। भर्ती का पहला चरण CBT 1 जल्‍द आयोजित किया जाने वाला है। हालांकि, इस समय रेलवे के पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती जारी है। सभी जरूरी अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

21:43 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: फिटनेस टेस्‍ट के लिए अभी से शुरू कर दें तैयारी

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से भी गुज़रना होगा। इसके बाद ही उम्‍मीदवार नौकरी पाने के पात्र माने जाएंगे। नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

21:15 (IST)03 Mar 2020
इन पदों के लिए आयोजित किया जाएगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

20:48 (IST)03 Mar 2020
एक के बाद ये होंगे सेलेक्‍शन प्रोसेस के स्‍टेप्‍स

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

20:18 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जल्‍द जारी होंगे एडमिट कार्ड

NTPC भर्ती के कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण यानि CBT 1 से 10 दिन पहले बोर्ड एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी कर देगा। एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की घोषणा बोर्ड जल्‍द कर सकता है। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

19:57 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट होगा एंट्री के लिए जरूरी

एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

19:27 (IST)03 Mar 2020
हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकेंगे मदद

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है।
91 - 98400 01274
91 - 98400 01275
91 - 98400 01276

18:45 (IST)03 Mar 2020
ऑनलाइन परीक्षा में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्‍हें अच्‍छी तरह पता हों।

18:25 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: बोर्ड के चेयरमैन ने दी है ये जरूरी जानकारी

RRB, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षा 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।

17:41 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये चीजें भूलकर भी न ले जाएं एग्‍जाम सेंटर

उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्‍छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्‍तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्‍ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।

17:06 (IST)03 Mar 2020
अपनी तैयारी में इस जानकारी को रखें शुमार

छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

16:45 (IST)03 Mar 2020
अलग अलग होगा ऑनलाइन परीक्षाओं का पैटर्न

रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

16:22 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 90 मिनट बाद सब्मिट हो जाएगा पेपर

हालांकि, स्‍क्रीन पर सब्मिट का बटन उम्‍मीदवारों के लिए मौजूद रहेगा मगर 90 मिनट का समय पूरा हो जाने के बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा जिसके बाद अपने आंसर्स में उम्‍मीदवार कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

15:55 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: बोर्ड अधिकारी की तरफ से दी गई है ये जरूरी सूचना

बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। अधिकारी ने छात्रों को सुझाव दिया है कि वे किसी भी अनाधिकृत जानकारी पर भरोसा न करें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जानकारी पर ही यकीन करें।

15:29 (IST)03 Mar 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

- सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
- अब अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

14:58 (IST)03 Mar 2020
एडमिट कार्ड जारी होने से पहले पूरी कर लें अपनी तैयारी

जब तक बोर्ड कोई सूचना जारी नहीं करता, तब तक समय है परीक्षा के लिए तैयारी करने का। परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है।

14:35 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे, जानिए क्यों

छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

14:09 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रेलवे NTPC के पेपर में पूछे जाएंगे 100 नंबर के सवाल

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल, रीजनिंग से 30 अंक, गणित से 30 अंक सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

13:48 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इतने पासिंग मार्क्स की जरूरत

प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में छात्रों को पास होने के लिए न्‍यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। न्‍यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस/पीडब्‍ल्‍यूडी/एक्‍स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है।

13:31 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एग्ज़ाम पैटर्न, गणित का पेपर

सीबीटी-1 में मैथ्स से भी सवाल पूछे जाएंगे। इसमे कुल 30 प्रश्न होते हैं और कुल मार्क्स भी 30 होते हैं। इसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।

13:09 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: तीन महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित होगी परीक्षा

एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग।

12:48 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: दो चरणों में होगी परीक्षा, जल्द घोषित होगी एग्जाम डेट

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी की परीक्षा की सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है। इस बार कुल 35,277 खाली पोस्ट के लिए ये परीक्षा हो रही है। एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेटीरियल व आइसोलेटिड कैटेगरी और लेवल-1 की पोस्ट के लिए सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न इस तरह होगा। रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

12:27 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये हैं RRB के हेल्‍पलाइन नंबर

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

12:08 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रेलवे में इन पदों पर की जाएगी नियुक्तियां

बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

11:52 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मेरिट में नहीं जुड़ेंगे टाइप टेस्‍ट के नंबर

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

11:35 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मुजफ्फरपुर रीजन के एडमिट कार्ड जल्द, यहां करें चेक

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जल्द ही एनटीपीसी मुजफ्फरपुर रीजन के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन आवेदकों ने आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन किया है, वे मुजफ्फरपुर रीजन की आधिकारिक वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

11:13 (IST)03 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: A4 शीट पर निकालें एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट A4 शीट पर निकाल लें। एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा केन्‍द्र पर मान्‍य होगा। एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाना भी न भूलें।