रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से जल्द ही आरआरीबी एनटीपीसी के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख को निकले 1 साल हो गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था अब वह बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं कि उनका एडमिट कार्ड जारी हो जाए। सबसे पहले कंप्यूट बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 1) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को उसका प्रिंट आउट निकालते ही उसपर अपना फोटो जरूर चिपका लें।
RRB किसी भी उम्मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। जो उम्मीदवारा CBT 1 क्लियर करेंगे, उन्हें CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए डीजल रेल इंजन कारखाना की आधिकारिक वेबसाइट dmw.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों के लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को पंजाब के पटियाला में नौकरी मिलेगी। इन पदों के लिए कोई टेस्ट या इंटरव्यू नहीं होगा।
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांगों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।
अगर आयु सीमा की बात की जाए तो कैंडिडेट की कम से कम आयु 15 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयुसीमा 24 साल है। वहीं अगर पढ़ाई की बात की जाए तो 10वीं पास और आईटीआई पास करने वाले कैंडिडे्टस इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए 26 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीक 30 मार्च 2020 है। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 182 पद भरे जाने हैं।
डीएमडबल्यू, डीजल रेलइंजन कारखाना में नौकरी के लिए आवेदन मांगें गए हैं। ये भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर होनी है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है।
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
अधिसूचना जारी होने को लगभग एक साल होने जा रहा है, फिर भी भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कोई अपडेट नहीं दिया है। उम्मीद है कि परीक्षा संचालक एजेंसी का नाम फाइनल होने के बाद इस माह अब परीक्षा के संबंध में कोई सूचना जारी हो सकती है।
भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी – कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) जिसके बाद साक्षात्कार होगा। पहले चरण सीबीटी के सामान्यीकृत स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले चरण की भर्ती परीक्षा सितंबर में होने वाली थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 35,208 रिक्त पद भरे जाने हैं। रेलवे ने पिछले साल गैर तकनीकी श्रेणी के तहत स्नातक डिग्री धारकों से आवेदन आमंत्रित किए थे।
ECA के पास एक शिफ्ट में एक लाख से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करानी क्षमता होनी चाहिए क्योंकि बोर्ड द्वारा 1.26 करोड़ से अधिक आवेदन आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए प्राप्त किए गए हैं।
NTPC भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार एक साल से अधिक समय से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं। RRB NTPC भर्ती के लिए बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों के कारण, रेलवे ने परीक्षा आयोजित करने के लिए एक परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) को काम सौंपने का करने का निर्णय लिया था।
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। बोर्ड ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) के पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। ECA के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में घोषणा कर दी जाएगी।
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org), तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
RRB NTPC भर्ती द्वारा रेलवे 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती करने वाला है। भर्ती का पहला चरण CBT 1 जल्द आयोजित किया जाने वाला है। हालांकि, इस समय रेलवे के पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती जारी है। सभी जरूरी अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से भी गुज़रना होगा। इसके बाद ही उम्मीदवार नौकरी पाने के पात्र माने जाएंगे। नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट से भी गुजरना होगा। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
NTPC भर्ती के कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण यानि CBT 1 से 10 दिन पहले बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर देगा। एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की घोषणा बोर्ड जल्द कर सकता है। उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है।
91 - 98400 01274
91 - 98400 01275
91 - 98400 01276
परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्हें अच्छी तरह पता हों।
RRB, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षा 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।
उम्मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।
छात्र इस बात का ख्याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्तर पर उम्मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।
रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।
हालांकि, स्क्रीन पर सब्मिट का बटन उम्मीदवारों के लिए मौजूद रहेगा मगर 90 मिनट का समय पूरा हो जाने के बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा जिसके बाद अपने आंसर्स में उम्मीदवार कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।
बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। अधिकारी ने छात्रों को सुझाव दिया है कि वे किसी भी अनाधिकृत जानकारी पर भरोसा न करें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जानकारी पर ही यकीन करें।
- सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
- अब अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
जब तक बोर्ड कोई सूचना जारी नहीं करता, तब तक समय है परीक्षा के लिए तैयारी करने का। परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है।
छात्र इस बात का ख्याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्तर पर उम्मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।
रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल, रीजनिंग से 30 अंक, गणित से 30 अंक सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।
प्रत्येक टेस्ट बैटरी में छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। न्यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी/एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है।
सीबीटी-1 में मैथ्स से भी सवाल पूछे जाएंगे। इसमे कुल 30 प्रश्न होते हैं और कुल मार्क्स भी 30 होते हैं। इसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।
एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी की परीक्षा की सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है। इस बार कुल 35,277 खाली पोस्ट के लिए ये परीक्षा हो रही है। एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेटीरियल व आइसोलेटिड कैटेगरी और लेवल-1 की पोस्ट के लिए सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न इस तरह होगा। रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर
बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जल्द ही एनटीपीसी मुजफ्फरपुर रीजन के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन आवेदकों ने आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन किया है, वे मुजफ्फरपुर रीजन की आधिकारिक वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किए जाने वाले हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट A4 शीट पर निकाल लें। एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा केन्द्र पर मान्य होगा। एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाना भी न भूलें।