RRB NTPC Exam Date 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के तहत आवेदन किया था वह शेड्यूल के लिए रेलवे की जोनल वेबसाइट्स पर ताजा अपडेट के लिए विजिट करते रहें। बता दें कि अभी एग्जाम की डेट को लेकर कोई सटीक जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा 2025 की पहली तिमाही में आयोजित हो सकती है।

दो महीने हो गए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त हुए

कुल 11558 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू हुए थे 20 अक्तूबर को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो गई थी। इस दौरान अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच आवेदन हुए वहीं ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक एक्टिव रहा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुए 2 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एग्जाम डेट का कोई अता-पता नहीं है।

CTET 2024 Answer Key: सीटीईटी 2024 आंसर-की इन तारीखों में होगी जारी, जानें डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा होगी। यह दो चरण में होगी। CBT 1 और CBT 2 एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। अभी सीबीटी 1 का शेड्यूल जारी होना है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी परीक्षा से 4 दिन पहले आरआरबी की जोनल वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को शुरू में परीक्षा शहर सूचना पर्ची मिलेगी, जिसमें उस शहर के बारे में विवरण होगा जहां उनकी परीक्षा होगी। यह पर्ची परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले उपलब्ध होने की उम्मीद है।

कब आयोजित हो सकती है परीक्षा?

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जल्द ही सीबीटी 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि संभावना है कि यह परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जा सकती है। एग्जाम डेट जारी होने के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवार Railway की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। बता दें कि रेलवे की ओर से परीक्षा शेड्यूल जारी होने के साथ-साथ एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख भी जारी की जाएगी।

इस भर्ती की यह है चयन प्रक्रिया

बता दें कि आरआरबी की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के बाद होगा। दरअसल, पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 1 और 2) देनी होगी। सबसे पहले सीबीटी 1 परीक्षा होगी। उसमें जो उम्मीदवार पास हो जाएगा वह सीबीटी 2 में उपस्थित होगा और जो कैंडिडेट उस परीक्षा को भी पास कर लेगा वह टाइपिंग स्किल/एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होगा। उसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।