रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने CEN 03/2007 परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। आरआरबी ने 2013 में CEN 03/2007 के पहले दौर के लिखित परीक्षा का आयोजन 1 और 22 सितंबर को किया था। पहले दौर में सफल रहने वाले उम्मीदवार 19 जनवरी 2014 को दूसरे दौर की परीक्षा में बैठे थे। आरआरबी ने इस भर्ती के लिए 22 जुलाई 2015 से 28 अगस्त 2015 और 31 अगस्त 2015 से 10 सितंबर 2015 के बीच दो चरण में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज का प्रमाणन किया था।
जिन उम्मीदवारों ने समय सीमा के अंदर अपना एनओसी सर्टिफिकेट नहीं जमा किया था उनका दस्तावेज प्रमाणन आरआरबी ने रोक दिया था। बाद में फिर ऐसे उम्मीदवारों का दस्तावेज भी प्रमाणित किया गया था। चयनित उम्मीदवारों को आरआबी की तरफ से व्यक्तिगत तौर पर सूचित किया जा रहा है। हालांकि, आरआरबी ने यह साफ किया है कि यदि किसी उम्मीदवार के पास डाक विभाग की देरी की वजह से सूचना नहीं पहुंच पाती है या उसके पास भेजा गया कोई कागज गुम हो जाता है तो इसके लिए वो जिम्मेदार नहीं होगा।
आरआरबी ने कहा है कि ज्वाइनिंग के समय उम्मीदवारों को सारे ओरिजनल दस्तावेज जमा कराने होंगे। प्रोविजनल दस्तावेज एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार को अंतिम चयन के लिए मेडिकल परीक्षण से भी गुजरना होगा और उसमें पास होना अनिवार्य होगा। ज्वाइनिंग के दौरान उम्मीदवार द्वारा आरआरबी को उपलब्ध कराए गए फोटोग्राफ्स, हैंडराइटिंग और सिग्नेचर से बोर्ड के सामने फिर से मिलान कराया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से रेलवे में कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। इनमें इलाहाबाद, गोरखपुर, अजमेर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, जम्मू, कोलकाता, मालदा, मुम्बई, मुजफ्फरनगर, पटना, रांची, सिंकदराबाद, सिलिगुड़ी और त्रिवेन्द्रम शामिल हैं। आरआरबी ने अपनी आफिसियल वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब परीक्षार्थियों को केवल एक ही बोर्ड से आवेदन करना होगा।