RRB Loco Pilot Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, आरआरबी ने 25 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी 25 और 26 नवंबर के दिन होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड ही जारी हुए हैं। इसके बाद 27, 28 और 29 तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 23, 24 और 25 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे।

जोनल वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के तहत जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है वह भारतीय रेलवे की आधिकारिक जोनल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जो कि जन्मतिथि है, उसकी जरूरत होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने के बाद उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि प्रवेश पत्र पर आपकी हर जानकारी सही है। अगर उसमें कोई त्रुटि नहीं है तो आप निश्चिंत रहें और अगर कोई कमी है तो संबंधित अधिकारी से संपर्क कर उसे उसी जानकारी मुहैया कराएं।

कैसे डाउनलोड करें RRB ALP Admit card?

25 और 26 नवंबर के दिन होने वाली परीक्षा में अगर आप भी उपस्थित होने वाले हैं तो प्रवेश पत्र को जरूर डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट करें।

उसके बाद Recruitment सेक्शन में जाएं। वहां अब आपको अपने जोनल की वेबसाइट को ओपन करना है।

जैसे अगर आप अजमेर जोनल में आते हैं तो उसके लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई वेबसाइट खुलेगी।

वेबसाइट के होम पेज पर ही News And updates सेक्शन में Call Latter link for ALP CEN लिंक होगा। उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां Registration Number और यूजर पासवर्ड और Log in करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

एग्जाम पैटर्न

बता दें कि आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा सीबीटी मोड में होगी और इसके दो चरण होंगे। सीबीटी 1 परीक्षा 25 नवंबर से शुरू होगी और उसके बाद 26, 27, 28 और 29 नवंबर को भी पेपर आयोजित होगा। सीबीटी 1 एग्जाम पैटर्न की बात करें तो पेपर में मैथ्स के 20 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और जनरल रीजनिंग के 25 सवाल, जनरल साइंस के 20 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 10 सवाल आएंगे।