रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है। जो भी उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक, प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी यहां दी गई है।

कुल पदों की संख्या बढ़ी

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के तहत अब कुल 2585 पद भरे जाएंगे, जो पहले 2569 पद थे। बढ़ाए गए पदों की जानकारी इस प्रकार है।

RRB चेन्नई: 169 पद

RRB जम्मू-श्रीनगर: 95 पद

आवेदन में सुधार की तिथियां

खुलने की तारीख: 13 दिसंबर 2025

अंतिम तारीख: 22 दिसंबर 2025

इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे।

RRB JE Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1. अपने संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. RRB JE Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन विवरण भरें।

स्टेप 4. सबमिट कर लॉगिन करें।

स्टेप 5. आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 6. सबमिट कर PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क
सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, एक्स-सर्विसमैन, अल्पसंख्यक, ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क जमा करना है।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा, जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता

संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य

DMS के लिए ग्रेजुएशन आवश्यक

CMA के लिए B.Sc (Chemistry) या समकक्ष

(पूरी योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें)

चयन प्रक्रिया

CBT-1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)

CBT-2

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल टेस्ट

Jansatta Education Expert Advice

अंतिम समय में वेबसाइट स्लो हो सकती है इसलिए फीस भुगतान से पहले सभी जानकारी जांच लें और आवेदन करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट जरूर रखें।

Direct Link to Apply for RRB JE Recruitment 2025