RRB JE Notification 2024 Released, Registration begins 30th July: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर और डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट एंड केमिकल व मैटालर्जिकल असिस्टेंट के खाली पड़े 7951 पदों के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 30 जुलाई से होगी।
कितना मिलेगा वेतन?
अधिसूचना के मुताबिक, आरआरबी जेई भर्ती 2024 की रजिस्ट्रेशन विंडो 30 जुलाई से 29 अगस्त, 2024 तक खुली रहेगी। जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उनके लिए पे ग्रेड 7 लागू होगा, जिसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) और डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस) पदों के लिए 36,500 का बेसिक वेतन शामिल है। इसके अलावा केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को भी पे लेवल 7 पर रखा जाएगा, लेकिन उन्हें 44,900 रुपए का उच्च मूल वेतन मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
आरआरबी की इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री या फिर B.sc की योग्यता मांगी गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आरआरबी का नोटिफिकेशन देखा जा सकता है। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 36 साल के बीच होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षी की और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिली है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज के आधार पर होगा। पहले स्टेज में सीबीटी परीक्षा होगी। इसके भी दो फेज होंगे। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल टेस्ट होगा। उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भी तय किया गया है। जनरल श्रेणी के लिए 500 रुपए शुल्क है जिसमें से 400 रुपए परीक्षा के बाद लौटा दिए जाएंगे। वहीं एससी/एसटी, महिला, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इन आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर शुल्क की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।