RRB JE Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेंट, केमिकल और जूनियर इंजीनियर (जेई), जूनियर इंजीनियर (आईटी), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस), रासायनिक और धातुकर्म सहायक (सीएमए) के 7951 पदों के लिए जो भर्ती निकाली थी उसकी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (30 जुलाई 2024) से हो गई है। अप्लाई करने का लिंक आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर एक्टिव हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

कितनी है उम्र सीमा

आरआरबी की इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर और डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (सीएमए) के 7934 पद खाली हैं जबकि 17 पोस्ट केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड Metallurgical सुपरवाइजर रिसर्च की हैं। यह 17 वैकेंसी सिर्फ गोरखपुर के लिए हैं। इन दोनों ही पोस्ट के लिए उम्र सीमा 18-36 साल है। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी गई है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

रेलवे भर्ती बोर्ड के जूनियर इंजीनियर के इन पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.टेक डिग्री धारक होना चाहिए या फिर डिप्लोमा की डिग्री जरूरी है।

कैसे करें आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड के जूनियर इंजीनियर के इन पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.टेक डिग्री धारक होना चाहिए या फिर डिप्लोमा की डिग्री जरूरी है।

इस भर्ती के लिए आवेदन करना है तो उम्मीदवार को सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Apply सेक्शन पर क्लिक करना होगा। वहां Create Account और Log in का विकल्प होगा। अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो अकाउंट क्रिएट करें। नहीं तो लॉग इन करें।

उसके बाद आगे आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा जिसे आप सावधानीपूर्वक भरें और फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें।