RRB JE Recruitment 2018-2019: रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने गोल्डन चांस दिया है। जिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी द्वारा इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा क्वालिफिकेशन है, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। बोर्ड ने RRB JE Recruitment 2018-19 की वैकेंसी में बड़ा बदलाव करते हुए जूनियर इंजीनियर (JE/P-Way), जूनियर इंजीनियर(Works), जूनियर इंजीनियर (Electrical/TRS), जूनियर इंजीनियर (S&T/Signal) और जूनियर इंजीनियर (S&T/टेलिकम्यूनिकेशन) के पदों की वैकेंसी में इजाफा किया है। बोर्ड ने 1519 वैकेंसी से अलग 74 और नए आवेदन मांगे हैं। बढ़ी हुई वैकेंसी का नोटिफिकेशन आरआरबी मुंबई या आरआरबी कोलकाता की आधिकारिक साइट rrbmumbai.gov.in या rrbkolkata.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
RRB JE recruitment 2019: यहां देखें किस पद पर कितनी वैकेंसी का इजाफा
नए आवेदन कोलकाता डिविजन के लिए मांगे गए हैं। कोलकाता डिविजन में कुल वैकेंसी, अब 1519 से बढ़कर 1593 हो गई। इस इजाफे के साथ आरआरबी की कुल भर्ती 13,487 से बढ़कर 13,561 हो गई है। इनमें जूनियर इंजीनियर (JE/P-Way) के 12, जूनियर इंजीनियर(Works)- 12, जूनियर इंजीनियर (Electrical/TRS)- 27, जूनियर इंजीनियर /S&T/Signal- 12 और जूनियर इंजीनियर (S&T/टेलिकम्यूनिकेशन) के 11 पद बढ़ाए गए हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान आवेदकों को तीन स्टेज की परीक्षा देनी होती है। 1st CBT एग्जाममें पास होने वाले अभ्यर्थी 2nd CBT एग्जाम देंगे। 1st CBT 22 मई से 29 मई, 2019 के बीच आयोजित कराई गई थी। जिसकी Answer Key 11 जुलाई, 2019 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी। फिलहाल 2nd CBT की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। दूसरे सीबीटी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

