रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी जेई पदों के लिए होने वाली कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 के लिए आरआरबी जेई एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
किसके लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड ?
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, सीबीटी 2 एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए आयोजित हुई सीबीटी 1 परीक्षा उत्तीर्ण की है।
कितनी है रिक्तियां ?
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर के पदों पर चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के तहत, भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में जेई पदों के लिए कुल 7951 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।
एडमिट कार्ड के साथ जारी हुई एग्जाम सिटी इनफार्मेशन
आरआरबी द्वारा जेई सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल 2025 को किया जाएगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड के साथ शहर सूचना पर्ची को भी जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करके उम्मीदवार अपनी परीक्षा शहर के बारे में पहले से जान सकते हैं और अपनी यात्रा के लिए जरूरी तैयारी कर सकें।
कैसे डाउनलोड करें आरआरबी जेई एडमिट कार्ड 2025 ?
आरआरबी जेई 2025 सीबीटी 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1. रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर, “अन्य महत्वपूर्ण लिंक” के अंतर्गत “अन्य आरआरबी” पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब अपने संबंधित क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. स्क्रीन पर नया पेज खुलने पर उस पर मौजूद “जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 हॉल टिकट डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब ब्लैंक फील्ड में अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि सही से दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 6. अब आपका आरआरबी जेई एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 7. एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
आरआरबी जेई 2024 के लिए क्या है चयन प्रक्रिया ?
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर पद के लिए चयन प्रक्रिया को कई चरणों में विभाजित किया गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
कंप्यूटर-आधारित टेस्ट 1 (सीबीटी 1) – क्वालीफाइंग
कंप्यूटर-आधारित टेस्ट 2 (सीबीटी 2) – स्कोरिंग
दस्तावेज सत्यापन
मेडिकल परीक्षा