RRB JE CBT 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए आरआरबी सीबीटी 2 की 22अप्रैल को परीक्षा हुई थी लेकिन इस दिन हुई दूसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआरबी के नोटिस में रेलवे ने बताया है कि उसे पता चला कि सॉफ्टवेयर सिस्टम में कुछ अनजानी त्रुटियों के कारण शिफ्ट-1 के कुछ प्रश्न सीबीटी-2 की शिफ्ट-2 में दोहराए गए थे, जिस दूसरी पाली की परीक्षा रद्द की गई। साथ ही बोर्ड ने यह भी कहा कि जल्द ही भविष्य में परीक्षा को रीशेड्यूल किया जाएगा।
मुगलकाल आउट और महाकुंभ शामिल, NCERT ने 7वीं की किताब में जोड़े भारतीय परंपरा के नए चैप्टर्स
RRB ने नोटिफिकेशन में क्या कहा?
आरआरबी के आधिकारिक नोटिस में लिखा कि आरआरबी प्रश्न सेटों के निर्माण, प्रसंस्करण, रखरखाव, भंडारण, एन्क्रिप्शन और प्रशासन में गोपनीयता के उच्चतम मानक को सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली का पालन करते हैं। प्रश्न पत्र सेटिंग और परीक्षा केंद्रों तक प्रसारण में शून्य मानवीय हस्तक्षेप सुनिश्चित करते हैं। यह सॉफ्टवेयर आधारित कार्यप्रणाली के माध्यम से किया गया है। दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई है और परीक्षा रीशेड्यूल की जाएगी।
रेलवे की नौकरी के लिए मच गई होड़, 32438 पदों के लिए आ गए 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन
कैसे चेक करें RRB का नोटिस
RRB की परीक्षा के रद्द हुए नोटिस को चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर एक अलग पेज में नोटिस खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार नोटिस को चेक करें और चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यूपीएससी में वैज्ञानिक-B समेत कई पदों पर निकली भर्ती, upsc.gov.in पर करें अप्लाई
April 27, 2025 18:38 IST
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 25 अप्रैल को ही इस परीक्षा की अनंतिम आंसर शीट जारी की है। आंसर शीट के साथ ही आरआरबी ने आपत्ति विंडो भी खोल दी है। बोर्ड ने उत्तर कुंजी के साथ-साथ प्रतिक्रिया पत्रक भी जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और आपत्ति (यदि कोई है तो) दर्ज करा सकते हैं।