रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि ग्रुप डी परीक्षा के रिजल्ट बहुत जल्द जारी किए जाएंगे। आरआरबी के एक अधिकारी ने बताया, ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम 13 फरवरी तक जारी किए जाने की उम्मीद है। निर्धारित तिथि पर परिणाम सभी क्षेत्रों की अधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिए जाएंगे। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो अपने क्षेत्र की अधिकारिक वेबसाइट के जरिए जरुरी विवरण दर्ज करके परिणाम चेक कर पाएंगे।

बता दें कि आरआरबी ने ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की पिछले महीने जारी कर दी थी जिन्हें कैंडिडेट्स डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को मौका दिया गया था कि वह आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकें। इसके लिए 14 जनवरी से 19 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। हालांकि आपत्तियां जताने पर उम्‍मीदवारों को RRB की ओर से निर्धारित शुल्‍क का भुगतान भी करना पड़ा।

Live Blog

Highlights

    07:33 (IST)28 Jan 2019
    इस प्रक्रिया से गुजरकर मिलेगी नौकरी

    रेलवे की भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET )और डॉक्‍युमेंट वेरीफिकेशन से गुजरना होता है। सीबीटी की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाता है। नौकरी पाने के लिए पीईटी पास करना जरूरी होता है।

    07:10 (IST)28 Jan 2019
    ऐसे डाउनलोड करें RPF भर्ती के एडमिट कार्ड

    उम्मीदवार इस तरह  एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं। -सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट constablegrpb.rpfonlinereg.co.in पर जाएं-यहां call letter लिंक पर क्लिक करें- अपने ग्रुप यानी ग्रुप सी या डी के लिंक पर क्लिक करें-उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें- अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

    05:38 (IST)28 Jan 2019
    31 जनवरी तक जारी होंगे नतीजे!

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे 31 जनवरी या फिर उससे पहले भी जारी किए जा सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

    21:58 (IST)27 Jan 2019
    महिलाओं के लिए यह है मानक

    वहीं फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में महिलाओं के लिए अलग मानक होंगे। जिसके मुताबिक महिलाओं को 20 किलो का भार लेकर दो मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए। महिलाओं को पांच मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    21:27 (IST)27 Jan 2019
    पुरुषों के लिए यह है मानक

    पीईटी में पुरुषों के लिए तय मानक के मुताबिक उन्हें 35 किलों का वजन लेकर दो मिनट में 100 मीटर तक जानें में सक्षम होना चाहिए। इसके लिए सिर्फ एक चांस दिया जाएगा। उम्मीदवार को 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    20:54 (IST)27 Jan 2019
    क्या है पीईटी?

    पीईटी का मतलब है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। इस टेस्ट को पास किए बिना रेलवे में नौकरी मिलना मुश्किल है। पीईटी के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक हैं। छात्रों को परीक्षा पास करने के बाद इसी परीक्षा से गुजरना है। 

    20:54 (IST)27 Jan 2019
    क्या है पीईटी?

    पीईटी का मतलब है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। इस टेस्ट को पास किए बिना रेलवे में नौकरी मिलना मुश्किल है। पीईटी के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक हैं। छात्रों को परीक्षा पास करने के बाद इसी परीक्षा से गुजरना है। 

    20:29 (IST)27 Jan 2019
    अब होगी यह परीक्षा

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट, शारीरीक दक्षता टेस्ट और कागजात सत्यापन से गुजरना होगा। सीबीटी के मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।

    19:20 (IST)27 Jan 2019
    ऐसे पाएं एडमिट कार्ड

    जिन उम्मीदवारों ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कॉन्स्टेबल भर्ती के ग्रुप सी और डी के लिए ली जा रही सीबीटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो अपना एडमिट कार्ड constablegrpb.rpfonlinereg.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

    19:05 (IST)27 Jan 2019
    एडमिट कार्ड जारी

    आरआरबी ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कॉन्स्टेबल भर्ती के ग्रुप सी और डी के लिए ली जा रही सीबीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

    18:13 (IST)27 Jan 2019
    आपत्तियों की जांच जारी

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से पहले जारी की गई आंसर-की पर दर्ज कराई गई आपत्तियों की जांच जारी है। बोर्ड की तरफ से गठित विशेष पैनल इन आपत्तियों की जांच कर रहा है। ऐसी उम्मीद है कि सभी आपत्तियों की जांच होने के बाद बोर्ड संशोधित उत्तर-कुंजी एक बार फिर जारी कर सकता है।

    17:30 (IST)27 Jan 2019
    RRB Group D Result 2018-2019: केवल इन कैंडिडेट्स की ये फीस वापस करेगा रेलवे

    बोर्ड का पैनल उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई सभी आपत्तियों पर विचार करेगा। अगर किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई गई तो उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। पैसे वापस करने की सूचना बोर्ड उम्मीदवार को देगा।

    16:47 (IST)27 Jan 2019
    60 हजार पदों पर होगी भर्ती

    आरआरबी ने ग्रुप डी के 60 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा पिछले साल सितंबर से दिसंबर तक आयोजित की थी। पहले स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा।

    16:14 (IST)27 Jan 2019
    शारीरिक दक्षता परीक्षा- पीईटी

    कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा(पीईटी) देनी होगी। जिन उम्मीदवारों की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा हो चुकी है, उन्हें Physical Efficiency Test, PET की तैयारी में लग जाना चाहिए।

    15:55 (IST)27 Jan 2019
    RRB Result 2018: 31 जनवरी से पहले आएंगे नतीजे?

    Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 31 जनवरी तक या उससे पहले कभी भी जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

    15:23 (IST)27 Jan 2019
    RRB Group D PET-DV: फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद ही नियुक्ति पूर्ण मानी जाएगी।

    14:50 (IST)27 Jan 2019
    ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    उम्मीदवार अपना रिजल्ट अपने क्षेत्र की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग-इन करना होगा। पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में उपस्थित होना होगा।

    14:26 (IST)27 Jan 2019
    1.89 करोड़ उम्‍मीदवार कर रहे हैं इंतजार

    1.89 करोड़ उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। आंसर-की जारी होने के बाद ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने के लिए करीब एक सप्ताह का समय दिया गया था। कई ने इसपर अपना ऑब्जेक्शन भी दर्ज कराया है। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड फरवरी में ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करेगा।

    14:03 (IST)27 Jan 2019
    RRB JE Recruitment : सफल होने वाले अभ्‍यर्थियों को इतनी सैलरी पर मिलेगी नौकरी

    RRB की जेई परीक्षा पास करने वालों को जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, पास होने वाले उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रतिमाह सैलरीनियुक्त किया जाएगा।

    13:33 (IST)27 Jan 2019
    RRB Group D Result 2018-2019 Date LIVE Updates: तीन महीने तक चला था ग्रुप डी का एग्जाम

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 11 जनवरी 2019 को आंसर की जारी की थी। यह एग्जाम करीब तीन महीने तक चला था। आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 17 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था और 17 दिसंबर 2018 को खत्म हुआ था। इस एग्जाम का रिजल्ट 13 फरवरी 2019 को घोषित होने की उम्मीद है।

    13:08 (IST)27 Jan 2019
    एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए इन वेबसाइट्स पर रखें नजर

    RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).

    12:44 (IST)27 Jan 2019
    पहले आएंगी फाइनल आंसर की

    आरआरबी ग्रुप डी के परिणाम फाइनल आंसर की के साथ सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर लाइव किए जाएंगे। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, 1,31,328 पदों की भर्ती का पहला चरण फरवरी-मार्च, 2019 के महीने में शुरू किया जाएगा।

    12:24 (IST)27 Jan 2019
    3 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा

    यह भर्ती राष्ट्रीय रेलवे में 3 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए एक विशाल भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा है। पिछले हफ्ते, रेल मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारतीय रेलवे में 2.3 लाख से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।

    12:03 (IST)27 Jan 2019
    ग्रुप डी परिणामों की घोषणा से पहले..

    आरआरबी ग्रुप डी परिणामों की घोषणा से पहले क्षेत्रीय बोर्डों ने हाल ही में परीक्षा के विभिन्न सेशन की उत्तर कुंजी जारी की थी साथ ही इस महीने के दूसरे सप्ताह में आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था।

    11:44 (IST)27 Jan 2019
    कब आएंगे रिजल्ट

    भारतीय रेलवे का रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी फरवरी के मध्य में आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। एक अधिकारी ने इस बात की सूचना दी है। आरआरबी ने देश की सबसे बड़ी भर्ती के तहत 60,000 से अधिक रिक्त पदों के लिए पिछले साल सितंबर से दिसंबर तक ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की थी।

    11:11 (IST)27 Jan 2019
    फरवरी के मध्य तक एएलपी की उत्तर कुंजी होंगी जारी

    उन्होंने कहा, "बोर्ड को कुछ क्षेत्रों में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करना है, जहां प्राकृतिक आपदाओं के कारण वो परीक्षा नहीं दे पाए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद, हम फरवरी के मध्य तक एएलपी की उत्तर कुंजी जारी करेंगे।"

    10:28 (IST)27 Jan 2019
    अधिकारी ने यह भी कहा..

    अधिकारी ने यह भी कहा कि आरआरबी एएलपी चरण 2 की उत्तर कुंजी भी इसी समय अवधि में जारी की जाएगी। उम्मीदवार साइट पर नजर बनाए रखें। 

    09:58 (IST)27 Jan 2019
    अधिकारी ने क्या कहा..

    अधिकारी ने परीक्षा के परिणामों के बारे में कहा, "हम फरवरी के मध्य में आरआरबी ग्रुप डी परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। हमने परिणाम की घोषणा के लिए कोई तारीख तय नहीं की है।"

    09:32 (IST)27 Jan 2019
    ये उम्मीदवार दे सकेंगे पीटीई

    कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा। परिणाम का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों को अभी से शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test, PET) की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।

    09:11 (IST)27 Jan 2019
    1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार

    1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। आंसर-की जारी होने के बाद प्रश्नों के उत्तरों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने के लिए करीब एक सप्ताह का समय दिया गया था। कई उम्मीदवारों ने इसपर अपना ऑब्जेक्शन भी दर्ज कराया है। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड फरवरी में ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर सकता है।

    08:41 (IST)27 Jan 2019
    चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत मिलेगा इतना वेतन

    चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रति माह के वेतन मान पर नियुक्त किया जाएगा। पहला सीबीटी स्क्रीनिंग प्रकृति का होगा और इस परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर आमतौर पर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और/या न्यूनतम तकनीकी योग्यता के अनुरूप होगा। 

    07:36 (IST)27 Jan 2019
    कब आएंगे आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट?

    Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी अधिकारी ने बताया कि नतीजे 15 फरवरी तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

    07:09 (IST)27 Jan 2019
    CBT में सेलेक्‍ट हुए तो PET से गुजरना होगा

    रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आवेदकों का PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी लिया जाएगा। पीईटी में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक रखे जाते हैं। रेलवे में नौकरी पाने के लिए पीईटी पास करना जरुरी होता है।

    00:52 (IST)27 Jan 2019
    RRB Group D मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: B-2 मैडिकल स्टैंडर्ड उम्मीदवारों के लिए विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया

    B-2 मैडिकल स्टैंडर्ड श्रेणी के उम्मीदवारों की दूर की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) 6/9, 6/12 होनी चाहिए। पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। वहीं B-2 श्रेणी के उम्मीदवारों को बाइनॉक्युलर विजन टेस्ट पास करना होगा।

    00:04 (IST)27 Jan 2019
    RRB Group D मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: B-1 मैडिकल स्टैंडर्ड उम्मीदवारों के लिए विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया

    मेडिकल स्टैंडर्ड B-1 के उम्मीदवारों की दूर की नजर 6/9, 6/12 बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) और पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। साथ में कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

    23:28 (IST)26 Jan 2019
    RRB Group D भर्ती का मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: विजुअल एक्युटी में पास होना अनिवार्य

    A-2 मेडिकल स्टैंडर्ड में आने वाले उम्मीदवारों को हर तरह से फिजिकली फिट होना जरूरी है। विजुअल एक्युटी टेस्ट में उनकी दूर की नजर 6/9, 6/9 बिना चश्मे के (नो फॉगिंग टेस्ट) होना चाहिए। साथ ही पास की नजर Sn. 0.6,0.6 बिना चश्मे के होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

    22:56 (IST)26 Jan 2019
    RRB Group D भर्ती: मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में पास होना भी है जरूरी

    फिजिकल टेस्ट के अलावा जनरल मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भी उम्मीदवारों को सफल होना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा उन्हें यह टेस्ट पास करना होगा। मेडिकल फिटनेस का सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट होगा विजुअल एक्युटी (दृष्टि) टेस्ट।

    22:32 (IST)26 Jan 2019
    RRB Group D भर्ती: जानिए फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बारे में

    लिखित परीक्षा के अलावा उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी।

    22:03 (IST)26 Jan 2019
    महिलाओं के लिए यह है मानक

    वहीं महिलाओं को 20 किलो का भार लेकर दो मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए। महिलाओं को पांच मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    21:30 (IST)26 Jan 2019
    पुरुषों के लिए यह है मानक

    पीईटी में पुरुषों के लिए जो मानक रखा गया है उसके मुताबिक उन्हें 35 किलो का वजन लेकर दो मिनट में 100 मीटर तक जाने में सक्षम होना चाहिए। इसके लिए सिर्फ एक चांस दिया जाएगा। उम्मीदवार को 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।