RRB Group D Application Form: देश में बेरोजगारी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी के आवेदन के लिए आवेदन मंगवाए तो करीब एक करोड़ 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया। रेलवे के 32 हजार के करीब पदों के लिए इतने ज्यादा आवेदन आ गए कि एक सीट के लिए 300 से ज्यादा की दावेदारी हो गई।

भारतीय रेलवे की इस ग्रुप डी की भर्ती में लेवल 1 के माध्यम से ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, पॉइंट्समैन और टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभागों में) की नियुक्ति की जाएगी। आरआरबी ने पहले इन ग्रुप डी पदों के लिए कुल 32,438 रिक्तियों की घोषणा की थी। हालांकि, अब घोषित आवेदनों की संख्या से संकेत मिलता है कि आवेदकों की संख्या और उपलब्ध पदों के बीच भारी असमानता की वजह से चयन प्रक्रिया ज्यादा मुश्किल होगी।

ट्रंप के राज में यूएस में करनी है पढ़ाई? इन बातों का ध्यान रखें सभी भारतीय छात्र

मुंबई से आए 15.59 लाख आवेदन

रेलवे भर्ती के लिए आए आवेदन की बात करें तो RRB को इस बार सबसे अधिक 15.59 लाख आवेदन केवल मुंबई से ही प्राप्त हुए हैं। इसके बाद चंडीगढ़ (11.60 लाख), चेन्नई (11.12 लाख), सिकंदराबाद (9.60 लाख) और प्रयागराज (8.61 लाख) के उम्मीदवारों ने भी बड़ी संख्या में इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

आरआरबीप्राप्त आवेदन
अहमदाबाद6,39,269
अजमेर3,59,409
बेंगलुरु2,75,307
भोपाल4,51,096
भुवनेश्वर2,65,840
बिलासपुर4,32,897
चंडीगढ़11,60,404
चेन्नई11,12,922
गोरखपुर3,62,092
गुवाहाटी10,72,841
कोलकाता7,93,572
मुंबई15,59,100
पटना3,33,972
प्रयागराज8,61,666
रांची1,81,339
सिकंदराबाद9,60,697
कुल1,08,22,423

पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म, दो मई को डायरेक्ट लिंक result.wbbsedata.com होगा जारी

बेरोजगारी को लेकर जारी हैं चिंताएं

पिछले साल राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी NSO द्वारा जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के आंकड़ों के अनुसार जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर घटकर 6.4% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई । इसके बावजूद, रोजगार की गुणवत्ता और स्थिरता को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।