RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही ग्रुप डी लेवल की छप्पर फाड़ वैकेंसी लाने वाला है। आरआरबी ने इस भर्ती की एक शॉर्ट अधिसूचना जारी कर दी है। रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि आने वाले दिनों में ग्रुप डी के खाली पड़े कुल 32438 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, रेलवे 5 साल के बाद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, पॉइंट्समैन, असिस्टेंट, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट ऑपरेशन, असिस्टेंट ऑपरेशन और असिस्टेंट टीएल एंड एसी सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

10वीं पास कैंडिडेट कर पाएंगे आवेदन

इस वैकेंसी के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन रहेंगे। बोर्ड ने अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख जारी नहीं की है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं। अभी तक केवल आरआरबी ग्रुप डी भर्ती का विवरण जारी किया गया है। पूरा विवरण जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी अधिसूचना 2024-25 के माध्यम से अधिसूचित किया जाएगा जो कि ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी होगी। उसमें रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख, पात्रता, चयन प्रक्रिया और वेतन आदि की जानकारी साझा की जाएगी।

यहां देखिए किस पोस्ट के लिए होगी कितनी वैकेंसी?

आरआरबी की इस भर्ती में कुल 32438 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा जिनमें से 13187 ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, पॉइंट्समैन-बी के लिए 5058, असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) के लिए 799, असिस्टेंट (ब्रिज) के लिए 301, असिस्टें पथवे के लिए 247, असिस्टेंट (CW) के लिए 2587, असिस्टेंट लोको शेड के लिए 420, असिस्टेंट वर्कशॉप (मैकेनिक) के लिए 3077, असिस्टेंट (S&T) के लिए 2012, असिस्टेंट (TRD) के लिए, असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रियल) 950, असिस्टेंट ऑपरेशन ( 744), असिस्टेंट TL & AC के लिए 1041 और असिस्टेंट TL & AC (वर्कशॉप) के लिए 624 पोस्ट निर्धारित हैं।

भर्ती से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

आवेदन प्रक्रिया जब शुरू होगी तो उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए शुल्क भी देना होगा। जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट को 500 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए 250 रुपए का शुल्क निर्धारित है।

उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 33 साल होनी चाहिए।