रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB ग्रुप डी की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। कुल 32,438 रिक्त पदों पर निकली इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 22 फरवरी 2025 था, लेकिन रेलवे ने अब अंतिम तिथि 1 मार्च तक बढ़ा दी है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया था वह आरआरबी की जोनल वेबसाइट्स पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं अप्लाई
बता दें कि इस विस्तार से नौकरी चाहने वालों को 7वें CPC पे मैट्रिक्स के लेवल 1 पदों पर उपलब्ध 32,438 रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अधिक समय मिल गया है। आवेदन करने के इच्छुक लोग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर भी अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
फीस और फॉर्म में करेक्शन की भी डेट आगे बढ़ी
इस भर्ती की रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ने के साथ-साथ फीस जमा करने एवं फॉर्म में संशोधन करने की तिथियों को भी आगे बढ़ाया या है। नए टाइम टेबल के अनुसार अब एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद 3 मार्च 2025 तक फीस जमा कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार फॉर्म में करेक्शन 4 मार्च से लेकर 13 मार्च 2025 तक कर सकते हैं।
भर्ती की यह है चयन प्रक्रिया
बता दें कि RRB ग्रुप डी की इस भर्ती के लिए जो कैंडिडेट आवेदन करेंगे वह सबसे पहले चयन प्रक्रिया के तहत कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) से गुजरेंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट का मेडिकल चेकअप होगा और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए नियुक्ति मिलेगी। इस भर्ती के लिए देशभर से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
How to Apply RRB Group D Vacancy?
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest Updates सेक्शन में सबसे ऊपर दिए भर्ती के नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
पढ़ने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Apply सेक्शन पर क्लिक करें।
अपने क्रेडेंशियल से अकाउंट लॉग इन करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और आवेदन शुल्क जमा करने के साथ आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।