रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर कुल 32,438 रिक्त पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया गया है। आरआरबी ने 7वें CPC पे मैट्रिक्स के लेवल 1 के तहत यह अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 23 जनवरी 2025 से होगी और 22 फरवरी 2025 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इस समयसीमा में कैंडिडेट ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले पढ़ लें नोटिफिकेशन

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वह एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। इस अधिसूचना में पात्रता मानदंड को अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप पद के लिए पात्र हैं। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

HBSE Haryana Board Exam 2025 Date Sheet: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेटशीट में हुआ बदलाव, यहां करें चेक

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 को समाप्त होगी।

आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 23 और 24 फरवरी 2025 है।

आवेदन फॉर्म में करेक्शन 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 के बीच करने का मौका मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

आरआरबी की यह भर्ती प्रक्रिया चार चरण में पूरी की जाएगी। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) आयोजित होगा। फिर दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी। बता दें कि सीबीटी में 90 मिनट के भीतर 100 प्रश्न हल करने होते हैं। नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर एक गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।

How to apply

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर विज्ञापन संख्या CEN नंबर 8/2024 पर क्लिक करें।

अब ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक मोबाइल नंबर, वैलिड ईमेल आईडी के जरिए खुद को रजिस्टर्ड करें।

सफल रजिस्ट्रेशन के बाद अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। उसे ध्यानपूर्वक भरें।

दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।