RRB ALP Technician CBT 2 Result Date 2019, RRB NTPC 2019, RRB RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे में ग्रुप डी, एनटीपीसी, एमआई तथा पैरामेडिकल के लाखों पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया भी जारी है। आवेदन से संबंधित नोटिफिकेशन भी रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए जा चुके हैं। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सभी जरूरी जानकारियां यहां मिलेंगी। हम आपको बताएंगे कि किन पदों पर भर्ती के लिए कौन सी योग्यताएं जरूरी होंगी, कितनी आयुसीमा निर्धारित है, कितना आवेदन शुल्क है और भी बहुत कुछ।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। RRB NTPC भर्ती के अंतर्गत ग्रेजुएट्स और 12वीं पास उम्मीदवार गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, क्लर्क, टाइपिस्ट, टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटाइस, सीनियर टाइम कीपर सहित अन्य पदों पर 35,277 पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Highlights
RRB MI Recruitment के अंतर्गत जारी भर्ती परीक्षा में टीचिंग तथा नॉन टीचिंग के पद शामिल हैं। टीचिंग के अंतर्गत टीजीटी, पीजीटी तथा असिस्टेंट मिस्ट्रेस के पद शामिल हैं।
आरआरबी/ आरआरसी ग्रुप डी ( 103769 पद) एप्लिकेशन की तारीख- 12 मार्च 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक है। परीक्षा की संभावित तारीख- सितंबर से अक्टूबर 2019 के बीच हो सकती है।
RRB मंमिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी (MI) 2019 (1665 पद)एप्लिकेशन की तारीख- 8 मार्च 2019 से शुरू होकर 7 अप्रैल 2019 तक। परीक्षा की संभावित तारीख- जून से जुलाई 2019 के बीच हो सकती है
रेलवे असिस्टेंट लोको पॉयलट परीक्षा के CBT 2 का परिणाम जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा का परिणाम मार्च माह के अंत तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा
असिस्टेंट लोको पॉयलट परीक्षा के CBT 2 का परिणाम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अगले सप्ताह जारी होने वाला है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नम्बर और जन्म तिथि की सहायता से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
रेलवे ने NTPC भर्ती परीक्षा के लिए 12वीं पास तथा ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 35277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित हैं जिनमें से 24659 पद ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 10618 पद 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है। पहले पड़ाव में उम्मीदवारों को एक वज़न को उठाकर बिना जमीन पर एक भी बार रखे एक छोटी दूरी कम समय में तय करनी होगी। ये पड़ाव पास करने पर उम्मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।
रेलवे ने मिनिस्टीरियल तथा आइसोलेटेड के कुल 1665 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हुए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति से पढ़ लेनी चाहिए। आधिकारिक विज्ञप्ति भोपाल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर उपलब्ध है।
रेलवे द्वारा जारी मिनिस्टीरियल पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके अंतर्गत ढ़ेरों टीचिंग तथा नॉन टीचिंग के पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यताएं अलग अलग हैं। जो उम्मीदवार आवदेन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड कर आवश्यक अर्हताएं जांचनी चाहिये।
रेलवे द्वारा जारी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने पर आवेदन शुल्क लौटा दिया जाऐगा। हालांकि, रेलवे ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि जो अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे उनका आवेदन शुल्क वापिस नहीं किया जायेगा। छात्रों को शुल्क वापसी भी कैटेगरी के अनुसार होगी।
रेलवे ग्रुप डी में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित योग्यताएं होना आवश्यक है। उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अथवा ITI सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है। भर्ती से सम्बन्धित विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 12 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 103769 रिक्त पदों पर भर्ती करने वाला है। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें।
रेलवे द्वारा जारी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क देय होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों तथा महिलाओं को शुल्क में छूट मिलेगी। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रु तथा आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250/- रु है। CBT में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार आवेदन शुल्क लौटा दिया जाएगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) में ग्रुप डी, एनटीपीसी, पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड विभागों में 1,42,648 भर्तियां होनी हैं, जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। RRC ग्रुप डी के 1,03,769 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2019 है। मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड के 1665 पदों 07 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं पैरामेडिकल के 1937 पदों पर 02 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी है। योग्य उम्मीदवार 12 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 103769 पदों पर भर्ती करने वाला है। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड कर चेक करें।
भुवनेश्वर रेलवे ने RRB Group D PET परीक्षा के परिणाम अपने जोन के लिए जारी कर दिये हैं। शारिरिक दक्षता परीक्षा 18 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसके परिणाम उम्मीदवार rrbbbs.gov.in पर पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। शारिरिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को दो कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़ारना होगा। CBT 1 में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा परीक्षा का समय 1 घण्टा 30 मिनट होगा जबकि CBT 2 में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा परीक्षा का समय इस बार भी 90 मिनट ही होगा। CBT 2 में विषय भी समान ही रहेंगे केवल प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर के लिए 13487 आवेदन मांगे हैं। इसके लिए कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम अप्रैल से मई 2019 तक होने की संभावना है।
उम्मीदवारों को आईटीआई के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या एनसीवीटी (नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल सर्टिफिकेट) द्वारा मान्यता प्राप्त NAT (नेशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट) सर्टिफिकेट होना चाहिए।
महिला अभ्यर्थियों को वजन नीचे रखे बिना दो मिनट में 100 मीटर की दूरी 20 किलोग्राम वजन उठाकर चलना था। महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट और 40 सेकंड में 1,000 मीटर की दौड़ पूरी करनी थी।
पुरुष अभ्यर्थियों को वजन नीचे रखे बिना एक बार में दो मिनट में 100 मीटर दूरी 35 किलोग्राम वजन उठाकर चलना था। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों को 4 मिनट और 15 सेकंड में 1,000 मीटर की दौड़ पूरी करनी थी।
आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर ऐसी कोई तारीख उपलब्ध नहीं है। उम्मीदवारों को परिणाम तारीख का ट्रैक रखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी। जैसे ही आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 रिजल्ट घोषित हो जाता है, उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि वे आगे की प्रक्रिया के लिए योग्य हैं या नहीं?
आरआरबी एएलपी भर्ती 64371 पदों पर होगी। इनमें 27795 सहायक लोको पायलट (एएलपी) और 36576 तकनीशियन पोस्ट के लिए भर्ती की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों ने केवल एएलपी या एएलपी और तकनीशियन दोनों के पद के लिए आवेदन किया है उन्हें एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिन लोगों ने केवल तकनीशियन के पद के लिए आवेदन किया है उन्हें सीबीटी 2 के बाद दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए उपस्थित होना होगा।
भारतीय रेलवे बोर्ड, आरआरबी ने भुवनेश्वर जोन के लिए ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ग्रुप डी पीईटी परीक्षा 18 मार्च से 20 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
आरआरसी लेवल 1 के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आईटीआई के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या एनसीवीटी (नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल सर्टिफिकेट) द्वारा मान्यता प्राप्त NAT (नेशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट) सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने Railway group D PET results 2018-19 जारी कर दिया है। PET का भुवनेश्वर का रिजल्ट जारी किया गया है।
योग्य उम्मीदवार RRB NTPC 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन संम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में कुल 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती किये जाने की घोषणा की थी।
ग्रुप सी असिस्टेंट लोकोमोटिव पायलट (ALP) और टेक्निशियन 2018 के लिए सेकेण्ड स्टेज परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 से आयोजित की गई थी। परीक्षा के माध्यम से 64,371 खाली पड़े पद भरे जाने हैं।
वैकेंसी- आरआरबी पैरामेडिकल 2019( 1937 पद )
एप्लिकेशन की तारीख- 4 मार्च 2019 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2019 तक
परीक्षा की संभावित तारीख- जून 2019 के पहले हफ्ते में
1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, 2. गेम और खेल, 3. भारत की कला और संस्कृति, 4. भारतीय साहित्य, 5.भारत के स्मारक और स्थान, 6.सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10वीं सीबीएसई तक), 7.भारत और स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास, 8.भारत और विश्व का सामाजिक, 9.शारीरिक और आर्थिक भूगोल, 10.भारतीय राजनीति और शासन - संविधान और राजनीतिक प्रणाली, 11.अंतरिक्ष और भारत के परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास, 12.संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन, 13.भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण संबंधी मुद्दे, 14.कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें, 15.आम संकेतन, 16.भारत में परिवहन प्रणाली, 17.भारतीय अर्थव्यवस्था, 18.भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां, 19.फ्लैगशिप सरकार के कार्यक्रम, 20.भारत की वनस्पति और जीव, 21. भारत की महत्वपूर्ण सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, आदि।
रेलवे NTPC चयन प्रक्रिया के दो फेज होंगे। फर्स्ट स्टेज CBT यानी प्रारंभिक परीक्षा और द्वितीय चरण CBT यानी मुख्य परीक्षा है। इसके बाद स्किल टेस्ट (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट/टाइपिंग स्किल टेस्ट), दस्तावेज सत्यापन और आखिर में मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा। फर्स्ट स्टेज CBT जून से सितंबर माह के बीच होने की उम्मीद है।
RRB भर्ती परीक्षा के CBT 1 में उम्मीदवारों से परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 40 प्रश्न सामान्य सचेतता के होंगे तथा 30-30 प्रश्न गणित और रीजनिंग विषय से। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए कुल 30 मिनट मतलब 1 घण्टा 30 मिनट का समय मिलेगा। CBT 2 में प्रश्नों की संख्या बढा दी जाऐगी तथा विषय और समय उतना CBT 1 जैसे ही रहेंगे।
आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 के नतीजे मार्च के अंत तक आ सकते हैं। ये परीक्षाएं 21 से 23 जनवरी के बीच हुई थीं। परीक्षा के नतीजे आरआरबी की सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी होने के बाद उपलब्ध रहेंगे, जबकि रिजल्ट को मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड के फॉमैट में देखा जा सकेगा।
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/PwBDs/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपए देने होंगे। यह 250 रुपए रिफंडेबल होंगे। रेलवे भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भी देना होगा। जनरल / ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपए देने होंगे। इसमें से 400 रुपए रिफंडेबल होंगे।
रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है। पहले पड़ाव में उम्मीदवारों को एक वज़न को उठाकर बिना जमीन पर एक भी बार रखे एक छोटी दूरी कम समय में तय करनी होगी। ये पड़ाव पास करने पर उम्मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।
RRB MI Recruitment 2019 में उम्मीदवार टीचिंग तथा नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। टीचिंग के अंतर्गत उम्मीदवार टीजीटी, पीजीटी तथा असिस्टेंट मिस्ट्रेस के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा पदों के अनुसार अलग अलग है।
रेलवे भर्ती बोर्ड अगले सप्ताह असिस्टेंट लोको पॉयलट परीक्षा के CBT 2 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा का परिणाम मार्च माह के अंत तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नम्बर और जन्म तिथि की सहायता से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा में 12वीं पास तथा ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए 35277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इनमें से 24659 पद ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 10618 पद 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 31 मार्च से पहले आवेदन करें।
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के CBT 1 तथा 2 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट आयोजित किया जायेगा। ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के अतिरिक्त अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टाइप टेस्ट देना होगा। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग की स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।