RRB ALP Technician Exam Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया है। सोशल मीडिया पर एक फेक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि RRB ALP एग्जाम 28 अगस्त से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगा और इसके एडमिट कार्ड 26 या 27 अगस्त को जारी किए जाएंगे। अगर वायरल नोटिस सही होता तो एडमिट कार्ड आज जारी हो जाते, लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड का कोई लिंक वेबसाइट पर एक्टिव नहीं हुआ है।
ऐसे चयनित होंगे उम्मीदवार
असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 परीक्षा के संभावित शेड्यूल की बात करें तो यह परीक्षा सितंबर में ही अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित होगी। वहीं RRB ALP CBT 2 और CBAT परीक्षा नवंबर 2024 में होगी। आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया दिसंबर में होगी। ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सितंबर में सीबीटी 1 परीक्षा होती है तो इसके एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होंगे
जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह एडमिट कार्ड के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर एग्जाम का शेड्यूल भी जारी होगा और एडमिट कार्ड भी यही जारी होंगे।
एग्जाम पैटर्न
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB ALP भर्ती 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम के बारे में rrbcdg.gov.in वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें RRB ALP CBT 1, CBT 2, CBAT और दस्तावेज़ सत्यापन कब होगा, इसकी जानकारी दी गई है। बात करें एग्जाम पैटर्न की तो पेपर की अवधि 1 घंटा होगी। परीक्षा का मोड कंप्यूटर आधारित होगा। उम्मीदवारों का चयन 2 लिखित परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू के आधार पर होगा।