रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन रेलवे ने संभावित तारीख का पूरा शेड्यूल जारी किया है। बता दें कि आरआरबी एएलपी परीक्षा दो चरण में होगी। एक सीबीटी 1 और दूसरी सीबीटी 2। सीबीटी 1 परीक्षा का रेलवे ने संभावित शेड्यूल जारी किया है। रेलवे के संभावित शेड्यूल के मुताबिक, आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 के बीच में आयोजित की जाएगी।

करीब 6 हजार पद के लिए आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हुई थी और रजिस्ट्रेशन 19 फरवरी तक चले थे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इंडियन रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के कुल 5696 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया का मुख्य लक्ष्य इन पदों के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को खोजना और उनका चयन करना है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जल्द ही एग्जाम की ऑफिशियल डेट अनाउंस की जाएगी।

एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

इस भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। उन कैंडिडेट्स को एग्जाम की डेट के साथ-साथ एडमिट कार्ड का भी इंतजार है। रेलवे जल्द ही परीक्षा की तारीख के साथ-साथ एडमिट कार्ड की डेट भी जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडमिट कार्ड एग्जाम की डेट से करीब 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। यह सब जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर उपलब्ध होगी।

आरआरबी एएलपी भर्ती की चयन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पांच चरण की परीक्षा के बाद होगा। इसका पहला चरण सीबीटी 1 परीक्षा होगा और दूसरा चरण सीबीटी 2 परीक्षा होगी। इसके बाद एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। दस्तावेज वेरिफिकेशन और आखिर में मेडिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।