RRB ALP CBT 2: भारतीय रेलवे में भर्ती को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है क्योंकि रेलवे बोर्ड ने सिटी स्लिप को लेकर अपडेट दिया है। रेलवे बोर्ड द्वार असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती को लेकर बताया गया कि एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा के दिन से सिर्फ दस दिन पहले ही जारी किया जाएगा।
रेलवे द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिन भी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्हें सिटी स्लिप का लिंक एक्टिव होने के बारे में एक SMS के जरिए सूचित किया जाएगा। यह SMS उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेज दिया जाएगा।
पिछले पांच साल में कब-कब जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट? जानें इस बार का लेटेस्ट अपडेट
SMS आने बाद चेक करनी होगी साइट
इस मामले में बोर्ड द्वारा कहा गया कि सिटी इंटीमेशन की सूचना मिलने के बाद उम्मीदवारों को RRB की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी जरूरी जानकारी डालकर अपनी सिटी चेक करनी होगी, जिससे उम्मीदवारों को इससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।
गौरतलब है कि सिटी इंटीमेशन स्लिप सिर्फ उस शहर के बारे में बताएगी, जहां उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र होगा। परीक्षा केंद्र का पूरा पता उम्मीदवारों को केवल एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट में ही दिया जाएगा।
जारी हो गया आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, 81.14% बच्चे पास
कितने चरणों में होगी परीक्षा?
RRB ALP CBT2 का डिटेल शेड्यूल अभी रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी नहीं किया है। इस सरकारी परीक्षा के जरिए इस बार कुल 9970 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह परीक्षा कंप्यूटर पर होगी और एक साथ नहीं बल्कि कुछ फेज में आयोजित की जाएगी। जिनके नाम सीबीटी 1 और सीबीटी 2 है। इनके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम भी होगा। सफल होने के लिए उम्मीदवार को सभी फेज को पार करना ही होगा।