RRB ALP Answer Key 2024 Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिका (Answer Key) जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने सवालों का सही जवाब देख सकते हैं और आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का लिंक भी वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर, 2024 के बीच आयोजित हुई थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उत्तर पुस्तिका का पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
18 हजार से अधिक वैकेंसी के लिए आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि आरआरबी ALP लिखित परीक्षा पांच दिनों में हर दिन तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों और विषय विशेषज्ञों दोनों ने परीक्षा के समग्र कठिनाई स्तर को मध्यम माना है। इस वर्ष का आरआरबी एएलपी भर्ती अभियान एक महत्वपूर्ण है, जिसका उद्देश्य देश भर में सहायक लोको पायलट पदों के लिए 18,799 रिक्तियों को भरना है।
रिजल्ट के आने की कब तक है संभावना?
इस एग्जाम की आंसर की जारी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार रहेगा। बता दें कि उत्तर पुस्तिका पर आपत्ति दर्ज होने के बाद रेलवे स्टूडेंट्स की आपत्तियों के आधार पर समीक्षा करेगा और उसके बाद फाइनल आंसर की और फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट RRB ALP CBT 1 Result अगले साल जनवरी में आने की संभावना है।
कैसे आंसर की पर दर्ज कराएं आपत्ति?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर जाएं।
वेबसाइ के होमपेज पर “RRB ALP उत्तर कुंजी 2024” के लिए लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद अपनी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया को डाउनलोड करें और वहीं से आपत्ति दर्ज करें।