RRB Group C ALP, Technician Recruitment Exam 2018: भारतीय रेलवे में APL-Technicians पदों की पहले चरण की भर्ती परीक्षा आज यानी गुरुवार (9 अगस्त) से शुरू हो गई है। परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 अगस्त को जारी कर दिए गए थे। गुरुवार से लाखों उम्मीदवारों का नौकरी हासिल करने का संघर्ष शुरू हो चुका है। सभी अव्वल नंबर हासिल करना चाहते हैं। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं जरूरी टिप्स जो परीक्षा देने में आपकी मदद करेंगी और आप अच्छे मार्क्स हासिल कर सकेंगे। ये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी और किसी भी परेशानी में पड़ने से आपको बचाएंगी।
सबसे पहले परीक्षा के लिए जानें से पहले अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें। इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड के साथ जो दूसरा जरूरी दस्तावेज आपको अपने साथ रखना है वह है पहचान पत्र। कई बार एग्जाम सेंटर पर पहचान पत्र भी देखा जाता है। ऐसे में एडमिट कार्ड के साथ अपना पहचान पत्र भी साथ रखें। आप अपना वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड रख सकते हैं। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित है। ऐसे में मोबाइल फोन ना लेकर जाएं। मोबाइल फोन के अलावा और किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर भी रोक है। उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे घर से समय से निकलें। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना अच्छा होगा।
परीक्षा का दिन सिर्फ रिविजन के लिए होता है न कि पूरी पढ़ाई करने के लिए। ऐसे में आपने जिनती पढ़ाई की है सिर्फ उसी का रिविजन करें। सुबह उठकर सारी किताबें देखने से कोई फायदा नहीं होगा। इसलिए आपने जिनती पढ़ाई की है उसे ही मजबूत करें। उन्हीं विषयों का रिविजन करें जो आपने अच्छे से पढ़ें हैं। परीक्षा शुरू होने पर प्रश्न पत्र ध्यान से पढ़ें। ऐसा न करने से आप परेशानी में पड़ सकते हैं। जिन प्रश्नों के उत्तर आपको आते हैं पहले उन्हें अटेम्प्ट करें। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। इस समय में उन्हें 75 प्रश्न हल करने होंगे। सभी 75 प्रश्न बहुविकल्प होंगे। ध्यान रखें परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी और एक गलत जवब के 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

