राजस्थान में पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (5 अगस्त 2025) से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि रजिस्ट्रेशन करने से पहले विज्ञापन संख्या 04/2025-26 को जरूर पढ़ लें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 है।

1100 रिक्त पदों को भरेगा आयोग

बता दें कि इस भर्ती के जरिए आयोग पशु चिकित्सा अधिकारी के कुल 1100 रिक्त पदों को भरेगा। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। यह लिखित परीक्षा अगले साल यानी 2026 अप्रैल में आयोजित की जाएगी। इसकी संभावित तारीख 19 अप्रैल 2026 है।

HSSC CET Result 2025 Date: कब और कहां जारी होगा हरियाणा सीईटी रिजल्ट? यहां देखें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में ग्रेजुएट होने चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी कल्चर की जानकारी होनी चाहिए।

आवेदकों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांगजन एवं अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के समय 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।

अब लॉग इन क्रेडेंशियल की मदद से Log in करें और फॉर्म को भरें।

आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।