RPSC RAS Notification 2024 Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी में लगे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरपीएससी इस भर्ती अभियान के तहत कुल 733 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा, जिनमें से 346 राज्य सेवा के पद और 387 अधीनस्थ सेवा के पद हैं।

भर्ती से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और 18 अक्तूबर तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21-40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी। एसटी/ एससी/ ओबीसी वर्ग के उम्‍मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी जबरि महिला उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी। सामान्‍य वर्ग की महिला अभ्‍यर्थियों को 5 साल की छूट का प्रावधान है।

बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क अदा करना होगा जबकि EWS/एससी/एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

किन-किन पदों के लिए निकली है भर्ती?

कुल 733 पदों के लिए यह भर्ती निकली है जिसमें से राज्य सेवा के कुल पद 346 हैं। इसके अलावा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 28 पद, राजस्थान राज्य पुलिस सेवा के 50 पद, राजस्थान लेखा सेवा के 109 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के 12 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 3 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के 2 पद, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3 पद, राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा के 59 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा के 7 पद शामिल हैं।

राजस्थान अधीनस्थ सेवा में कुल 387 पद की भर्ती है, जिसमें राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा के 13 पद, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा के 43 पद, राजस्थान तहसीलदार सेवा के 178 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा 18 पद शामिल हैं।