राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू राउंड इस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण होगा। इस चरण में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जो लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं। RPSC RAS भर्ती 2024 के इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी और 24 दिसंबर तक यह चरण चलेगा।

इन जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचे उम्मीदवार

इस राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरे हुए विस्तृत आवेदन फॉर्म (DAF) की दो कॉपी, सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी फोटोकॉपी साथ में लानी होगी।

इसके अलावा कैंडिडेट्स को हाल की पासपोर्ट साइज कलर फोटो और एक वैलिड ओरिजिनल फोटो आइडेंटिटी प्रूफ भी लाना होगा।

Rajasthan Board Exam 2026 की तारीखें घोषित, 10वीं-12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से

एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे

आयोग की ओर से यह साफ कहा गया है कि जो उम्मीदवार इन दस्तावेजों के बिना सेंटर पर पहुंचेगा उसे इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इंटरव्यू राउंड के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल 2026 के जनवरी या फिर फरवरी में जारी होगा।

विषयइंटरव्यू राउंड की डेट्स
ओटो-राइनो-लैरिंगोलॉजी15-16 दिसंबर 2025
शरीर रचना15 दिसंबर 2025
कार्डियलजी15 दिसंबर 2025
कीटाणु-विज्ञान16 दिसंबर 2025
जीव रसायन16 दिसंबर 2025
रेडियोथेरेपी17 दिसंबर 2025
शरीर क्रिया विज्ञान17 दिसंबर 2025
पी एंड एसएम17 दिसंबर 2025
प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी18 दिसंबर 2025
नेत्र विज्ञान18 दिसंबर 2025
न्यूरो सर्जरी18 दिसंबर 2025
उरोलोजि19 दिसंबर 2025
तंत्रिका-विज्ञान19 दिसंबर 2025
दंत चिकित्सा और कृत्रिम सिर और गर्दन कैंसर सर्जरी19 दिसंबर 2025
सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी20 दिसंबर 2025
टीबी और छाती20 दिसंबर 2025
रेडियोडायगनोसिस18-19 दिसंबर 2025
मनोचिकित्सा19 दिसंबर 2025
अनेस्थिसियोलॉजी22-23 दिसंबर 2025
बच्चों की दवा करने की विद्या22-23 दिसंबर 2025
हड्डी रोग22-23 दिसंबर 2025
सामान्य दवा24 दिसंबर 2025