राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अगले महीने यानि कि जुलाई में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा। जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लगातार अपडेट चेक करते रहें। आयोग इस एग्जाम के लिए चार हफ्ते तक एप्लीकेशन विंडो ओपन करेगा।
1000 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा!
इस एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लें। आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जुलाई में जारी किए जाने की संभावना है। नोटिफिकेशन रिलीज होते ही एप्लीकेशन विंडो भी चालू हो जाएगी जो कि अगस्त तक खुली रहेगी। जानकारी के मुताबिक, आयोग इस परीक्षा को करीब 1000 रिक्त पदों के लिए आयोजित करेगा।
शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा
बात करें इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता की तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट है। ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी को 5 साल की छूट है। जनरल और ओबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए आवेदन शुल्क है जबकि ओबीसी वर्ग के नॉन सीएल उम्मीदवारों और EWS के लिए 250 रुपए शुल्क है। एससी/एसटी के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क है।
कब होगी आयोजित होगी परीक्षा?
आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024-25 इसी साल अक्टूबर में आयोजित हो सकती है। उम्मीदवारों का चयन दो परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर होगा। पहले प्रीलिम्स आयोजित होगी और फिर मेन परीक्षा होगी। उसके बाद इंटरव्यू कंडक्ट कराए जाएंगे।