RPSC RAS 2023 Admit card Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2023 की राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने क्रेडेंशियल के इस्तेमाल से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आरपीएससी आरएएस/आरटीएस मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई का आयोजित की जाएगी।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के परीक्षा सेंटर्स पर आयोजित होगी।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Important Links सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक सबसे उपर दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां Admit Card for Raj. State And su. Service comb. comp Exam (mains) 2023 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे कि एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और Get Admit Card पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में एडमिट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

प्रवेश पत्र में ना निकले कोई गलती

एडमिट कार्ड प्रिंट करने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती ना हो। अगर होती भी है तो समय रहते संबंधित अधिकारी से संपर्क करें और उस गलती को सुधारें। एडमिट कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे एग्जाम सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है। ऐसे में उसमें कोई गलती लास्ट समय पर आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती है।