राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI)/प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज (8 सितंबर 2025) है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आज रात 12 बजे से पहले-पहले अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 1015 रिक्त पद भरे जाएंगे।

रिक्तियों का विवरण

आरपीएससी एसआई 2025 भर्ती अभियान के जरिए सब इंस्पेक्टर के कुल 896 पद भरे जाएंगे। सब इंस्पेक्टर (एपी) संहारिया के लिए 4 वैकेंसी हैं। सब इंस्पेक्टर (एपी) अनुसूचित क्षेत्र के लिए 25 वैकेंसी निर्धारित हैं। सब इंस्पेक्टर (आईबी) के लिए 26 वैकेंसी निर्धारित हैं। प्लाटून कमांडर के लिए 64 वैकेंसी निर्धारित हैं।

कैनरा बैंक सिक्योरिटीज में सेल्स एंड मार्केटिंग की निकली भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदकों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति से परिचित होना आवश्यक है।

कितनी मिलेगी सैलरी?

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार सेलेक्ट होंगे उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल 11 (ग्रेड पे ₹4200) में रखा जाएगा, जो उन्हें नौकरी की सुरक्षा और विकास के अवसरों के साथ एक आकर्षक करियर प्रदान करेगा। इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे और आखिर में एक पर्सनल इंटरव्यू होगा।

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर RPSC Online सेक्शन में Apply Online पर क्लिक करें।

अब click here for New portal (via SSO) पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। वहां Log in to RajSSo पर क्लिक करें।

अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो Register here पर क्लिक करें।

इसके बाद अपने क्रेडेंशियल की सहायता से Log in करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को कंप्लीट कर उसका प्रिंट आउट ले लें।