राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को उस शहर के बारे में पता चल जाएगा जहां उनका सेंटर पड़ने वाला है। 16 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार फिर अपनी ट्रैवल प्लानिंग कर सकते हैं।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
बता दें कि आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा 16 फरवरी (रविवार) को आयोजित होगी। यह एग्जाम 2 शिफ्ट में (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक) आयोजित होगा। पेपर से पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भी प्राप्त होंगे। प्रवेश पत्र 13 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें RPSC Librarian Grade 2 City Slip?
उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप तक पहुंचने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही RPSC Online सेक्शन पर जाकर Apply Online पर क्लिक करें।
अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Click here for New portal (via SSO) लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा यहां Login to RajSSO ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब दाएं तरफ लॉग इन पोर्टल खुल जाएगा वहां digital identity (SSOID/Username) और Password दर्ज कर लॉग इन करें।
लॉग इन होने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
बता दें कि आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें से प्रत्येक 200 अंकों का होगा। परीक्षा के लिए कुल अंक 400 अंक होंगे, जिसमें प्रत्येक पेपर दो घंटे की अवधि का होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। हर एक गलत जवाब के लिए 0.3 अंक कटेंगे। जो उम्मीदवार यह परीक्षा देंगे वह एग्जाम सेंटर पर एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं। सेंटर पर एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र ले जाना आवश्यक है।