राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने भर्ती परीक्षा चक्र 2026 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वर्ष 2026 में डिप्टी कमांडेंट, लेक्चरर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

RPSC चेयरमैन उत्कल रंजन साहू ने बताया कि कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया गया है ताकि अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। परीक्षाएं जनवरी 2026 से शुरू होकर दिसंबर 2026 के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी।

सभी RPSC परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, 6 साल बाद टेक्नोलॉजी की वापसी

करीब 6 वर्षों बाद RPSC ने दोबारा तकनीक आधारित परीक्षा प्रणाली लागू की है। अब सभी परीक्षाएं ऑनलाइन / कंप्यूटर आधारित (CBT Mode) में आयोजित होंगी। इसका उद्देश्य पेपर लीक, गड़बड़ी और अनियमितताओं पर पूरी तरह रोक लगाना है। आयोग के अनुसार, यह कदम पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षित भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा।

RPSC Exam Calendar 2026: महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियां

Reserve Dates भी तय, आपात स्थिति में होंगे इस्तेमाल

पहली बार RPSC ने रिज़र्व डेट्स भी निर्धारित की हैं, ताकि किसी विशेष परिस्थिति में परीक्षा स्थगित या नई भर्ती शामिल की जा सके।

Reserve Dates 2026:
26 अप्रैल
3 मई
29 नवंबर
6 दिसंबर
27 दिसंबर

इन तारीखों का उपयोग RAS, REET जैसी बड़ी भर्तियों, इंटरनेट समस्या या जिला स्तर की आपात स्थिति में किया जाएगा।

दो परीक्षाओं के बीच मिलेगा 2–3 महीने का गैप

RPSC चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि अब हर परीक्षा के बीच कम से कम 2 से 3 महीने का अंतर रखा जाएगा। इससे उम्मीदवारों को रीविजन और बेहतर तैयारी का पूरा अवसर मिलेगा।

One Time Registration (OTR) अनिवार्य

अब सभी उम्मीदवारों के लिए One Time Registration (OTR) अनिवार्य कर दिया गया है। इससे:

बार-बार फॉर्म भरने की जरूरत नहीं

उम्मीदवारों का डेटा सुरक्षित रहेगा

आवेदन प्रक्रिया तेज और आसान होगी

Jansatta Education Expert Conclusion

RPSC Exam Calendar 2026 उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी राहत है। समय से पहले परीक्षा तारीखें जारी होने और ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली लागू होने से भर्ती प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और भरोसेमंद बनेगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अब से ही अपनी रणनीति बनाकर तैयारी शुरू करें। RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन और अपडेट्स नियमित रूप से चेक करते रहें।