रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था वह अपनी आवेदन स्थिति को जानने के लिए rrbapply.gov.in पर विजिट करें। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 452 सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) और 4,208 कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के रिक्त पद भरे जाएंगे। हालांकि आरआरबी ने कांस्टेबल भर्ती की आवेदन स्थिति जारी नहीं की है।

क्यों आवश्यक है एप्लीकेशन स्टेटस

एप्लीकेशन स्टेटस को लेकर आरआरबी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है, “सभी स्वीकृत उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पूरी तरह से प्रोविजनल है। उनकी उम्मीदवारी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में या उसके बाद उनके द्वारा अपने आवेदन में प्रस्तुत किसी भी असंगति, कमी या गलत रिकॉर्ड या डेटा या भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में आरआरबी के ध्यान में आने वाले उम्मीदवारों की ओर से किसी भी कदाचार के मामले में रद्द की जा सकती है।”

आरआरबी ने बताया है कि कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस अभी जारी नहीं किया गया है। उसकी जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाएगी। यह प्रक्रिया इस भर्ती की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए थी। अगर किसी ने उम्र सीमा को नजरअंदाज किया है तो उनके एप्लीकेशन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही अप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के डिग्री धारक होने चाहिए। अगर शैक्षणिक योग्यता में भी कोई कमी पाई जाती है तो कैंडिडेट्स के आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा।

अगर किसी उम्मीदवार ने एक से ज्यादा आवेदन किए हैं तो उनके आवेदन को भी खारिज कर दिया जाएगा। साथ ही उसे प्रतिबंधित भी कर दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और दस्तावेज़ सत्यापन होगा।