रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) और कांस्टेबल (कार्यकारी) पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए रेल मंत्रालय ने नए नियम लागू कर दिए हैं। रेल मंत्रालय की ओर से संशोधित नियम जारी कर दिए गए हैं जिसमें शारीरिक मानदंड, उम्र सीमा और एग्जाम पैटर्न जैसी जानकारी साझा की गई है। नए नियमों को आरपीएफ भर्ती प्रक्रियाओं में लागू किया जाएगा।
उम्र सीमा और शारीरिक माप में आएगा बदलाव
इन महत्वपूर्ण बदलावों का उद्देश्य आरपीएफ भर्ती प्रक्रियाओं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) द्वारा अपनाए गए मानकों को पेश करना है। यह नियम भारत के राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ – साथ ही लागू कर दिए गए हैं। संशोधन का एक प्रमुख उद्देश्य उम्र सीमा, शारीरिक माप और सीधे प्रवेश उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रियाओं में बदलाव करना है। जो कि केंद्रीय सुरक्षा संगठनों में पारदर्शिता और बेहतर शारीरिक फिटनेस मानदंड सुनिश्चित करने के लिए पेश किए गए हैं।
उम्र सीमा में आया बदलाव
संशोधित नियमों के अनुसार, अब कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने की आयु 18 से 23 वर्ष और कक्षा 10वीं पास की होनी चाहिए। पहले कांस्टेबल के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल थी। वहीं सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए और और उम्मीदवार किसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
शारीरिक मानक में आए यह बदलाव
इसके अलावा शारीरिक मानक की बात करें तो कांस्टेबल कार्यकारी पद के लिए उम्मीदवारों का कद न्यूनतम 165 सेंटीमीटर मांगा जाता था जो कि अब न्यूनतम 170 सेंटीमीटर कर दिया गया है। इसके अलावा अब छाती बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर रखी गई है।
पहले आरपीएफ चिकित्सा अधिकारी मुख्य रूप से मेडिकल परीक्षण लेते थे। अब सीएपीएफ चिकित्सा अधिकारियों या ग्रेड I सरकारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इस प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा।
