रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 12 से 18 मार्च के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार उपस्थित होंगे वह आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा।

एग्जाम सेंटर पर इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ की कॉपी लेकर जानी होगी। वैलिड आईडी प्रूफ के रूप में पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारी आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और इसी तरह के अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

इस राज्य में सरकारी शिक्षक की छप्पर फाड़ वैकेंसी, भरे जाएंगे 17000 खाली पद; देशभर से उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें. जिसमें लिखा है, “RPF- 02/2024 (कॉन्स्टेबल) CEN RPF- 02/2024 (कॉन्स्टेबल) के लिए ई-कॉल लेटर’

अब जो पेज खुलेगा वहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल और कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट बटन चुनें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

ऐसा है एग्जाम का पैटर्न

बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 90 मिनट तक चलेगी और इसमें कुल 120 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा या काटा नहीं जाएगा, लेकिन प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) में प्राप्त अंकों का उपयोग भर्ती प्रक्रिया के बाद के चरणों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।