Resume Tips and Tricks: नौकरी के लिए आजकल हर सेक्टर में तगड़ा कॉम्पिटिशन है। कई बड़ी डिग्रियां लेने के बाद भी युवा बेरोजगार हैं। युवाओं के पास प्रोफेशनल डिग्री के साथ-साथ स्किल और टैलेंट का कॉम्बिनेशन होना बहुत जरूरी है तभी वह कॉम्पिटिशन की रेस में आगे निकल पाते हैं, लेकिन यह चीजें बहुत आगे जाकर होती हैं। कहीं भी नौकरी पाने के लिए सबसे पहला कदम आपका फर्स्ट इम्प्रेशन होता है और आपका फर्स्ट इम्प्रेशन आपकी पर्सनालिटी के साथ-साथ आपके रिज्यूमे से पड़ता है।
बेहतर रिज्यूमे के लिए अपनाएं ये टिप्स
आज के डिजिटल युग में आपका रेज्यूमे न केवल एचआर मैनेजर्स को प्रभावित करने वाला होना चाहिए, बल्कि आपके स्किल और टैलेंट को उजागर करने वाला होना चाहिए। ऐसे में नौकरी प्राप्त करने के लिए एक बेहतर रिज्यूमे होना बेहद जरूरी है और बेहतर रिज्यूमे तैयार करने के लिए आपको कुछ टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। इन टिप्स को अपनाकर आप एक अच्छा रिज्यूमे तैयार कर सकते हैं।
बेहतर रिज्यूमे के लिए अपनाए जाने वाले बहुत जरूर टिप्स
फॉर्मेट छोटा रखें: अच्छे रिज्यूमे को तैयार करने का सबसे पहला स्टेप ये है कि आप सिंपल फॉर्मेट को चुनें। आपका रिज्यूमे जितना सादे और स्पष्ट फॉर्मेट का होगा उतना अच्छा होगा। इसे डिजाइन में बेहद क्रिएटिव बनाने की जगह, एक सिंपल लेआउट और फॉन्ट का इस्तेमाल करें। कॉलम्स या टेबल्स बनाने से बचें।
शॉर्ट पैराग्राफ ही लिखें: रिज्यूमे के अंदर एक कमी आप गलती से भी ना करें और वो है लंबे पैराग्राफ लिखने की गलती। जी हां, ये गलती उस शख्स को परेशान कर सकती है जिसके हाथ में आपका रिज्यूमे जाएगा, इसलिए रिज्यूमे के अंदर अपनी जानकारी देने के लिए शॉर्ट पैराग्राफ का ही इस्तेमाल करें।
गलत जानकारी देने से बचें: रिज्यूमे के अंदर गलती से भी ऐसी जानकारी न दें जो गलत हो। अक्सर ये गलती लोग हॉबीज और लैंग्वेंज के अंदर कर देते हैं। रिज्यूमें के अंदर तीन-चार भाषाओं का ज्ञान होने की जानकारी ना दें। खासकर जिस भाषा का आपकी जॉब से कोई लेना-देना नहीं है उसे अपनी रिज्यूमें में ना लिखें।
ग्रामर की मिस्टेक बहुत खराब इम्प्रेसन डालेगी: रिज्यूमे के अंदर सही स्पेलिंग और व्याकरण का बहुत ध्यान दिया जाता है इसलिए आप स्पेलिंग, व्याकरण की गलतियां बिल्कुल ना करें। अपना रिज्यूमे एकबार किसी और से चेक जरूर करा लें।
स्पेशलाइजेशन जरूर बताएं: प्रोफाइल से संबंधित अगर आपके पास कोई स्पेशलाइजेशन या सार्टिफिकेट कोर्स किया है तो उसे जरूरी अपने बायोडाटा में अहम स्थान दें।
