Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) आज, 20 अप्रैल, 2024 को एसईबीए एचएसएलसी परिणाम 2024 (SEBA HSLC 10th Result 2024) की घोषणा करेगा। असम बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा के नतीजों को सुबह 10:20 बजे जारी किया जाएगा। परिणामों की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
असम बोर्ड द्वारा 10वीं मैट्रिक की परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 4 मार्च, 2024 तक किया गया था। इन परीक्षाओं में 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एग्जाम का हॉल टिकट और रोल नंबर दर्ज करके देख सकते हैं। यहां जान लीजिए असर बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 से जुड़ी हर नई जानकारी की LIVE UPDATE
असम बोर्ड ने 20 अप्रैल 2024, शनिवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस साल कुल उपस्थित छात्रों की संख्या 4,19,078 थी। इसमें से फर्स्ट क्लास पास होने वाले छात्रों की संख्या 1,05,873 है। वहीं सेकेंड पोजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,50,764 है। 60,680 स्टूडेंट्स को तीसरा स्थान हासिल हुआ है जबकि कुल पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 3,17,317 है।
श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिशत
ओबीसी - 76.6 प्रतिशत
एमओबीसी- 75.1 प्रतिशत
एससी - 70.3 प्रतिशत
एसटी (एच)- 78.9 प्रतिशत
एसटी (पी)- 79.1 प्रतिशत
टी गार्डन (टीजी)- 51.5 प्रतिशत
सीडब्ल्यूएसएन- 63.1 प्रतिशत
रैंक 1 टॉपर अनुराग डोलोई- (593 अंक)
रैंक 2 टॉपर- झरना साइकिया ( 590 अंक)
रैंक 3 टॉपर- मनस प्रथिम साइकिया, बेदान्दा चौधरी, देवश्री कश्यप (588 अंक) (संयुक्त)
असम बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं, जिसके मुताबिक, जोरहाट के अनुराग डोलोई ने राज्य में पहली रैंक हासिल की है। अनुराग को 600 में से 593 अंक हासिल हुए हैं।
असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें लड़कों की पासिंग पर्संटेज 77.3 प्रतिशत और लड़कियों की पासिंग पर्संटेज 74.4 प्रतिशत रही है। इसके अलावा ट्रांसजेंडर छात्रों की पासिंग पर्संटेज 80 प्रतिशत रही है।
असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, इस साल 10वीं हाई स्कूल का पासिंग पर्संटेज 75.7 प्रतिशत रहा है।
असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 को आप बिना इंटरनेट साधारण एसएमएस के जरिए देख सकते हैं, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
स्टेप 1. अपने मोबाइल फोन/स्मार्टफोन में एसएमएस एप्लिकेशन खोलें
स्टेप 2. मैसेज टाइप करें ASSAM10_रोल नंबर
स्टेप 3. इस मैसेज को 56263 पर भेजें
स्टेप 4. मैसेज भेजने के कुछ देर बाद ही SEBA HSLC परिणाम 2024 आपके मोबाइल इनबॉक्स में होगा।
असम बोर्ड 10वीं के परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र इन वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
sebaonline.org
resultsassam.nic.in
sebaresults.sebaonline.org
आज सुबह 10:30 बजे जारी होंगे असर बोर्ड 10वीं के परिणाम, असम के शिक्षा मंत्री ने एक्स पर शेयर की जानकारी

स्टेप 1: एसईबीए असम की आधिकारिक वेबसाइट पर sebaonline.org results जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिखाई दे रहे Result लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: लिंक खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका SEBA HSLC Result 2024 दिख जाएगा।
स्टेप 5: रिजल्ट की जांच करने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकालकर रख सकते हैं।
असम 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) या 10वीं क्लास रिजल्ट आज जारी करने वाला है. जिन छात्रों ने इस साल असम 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
SEBA HSLC के 10वीं के नतीजे छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org; resultsassam.nic.in वह अन्य वेबसाइट indiaresults.com; results पर देख सकते हैं। छात्र कृपया ध्यान दें कि SEBA, असम 10 वीं के परिणाम 2023 कई अन्य वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होंगे, लेकिन यह सलाह दी जाती है कि अपना रिजल्ट चेक करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें। यदि वेबसाइट कुछ समस्या का सामना करती है और भारी ट्रैफिक के कारण डाउन हो जाती है, तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बस कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद आप परिणाम देख सकेंगे।