राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 की अधिसूचना का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस एग्जाम की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने यह ऐलान किया है कि अब REET 2025 परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स की तरफ से इसकी मांग लगातार की जा रही थी। इस परीक्षा की अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
उम्मीदवारों को घर के पास ही मिलेगा सेंटर
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने नोटिफिकेशन जारी करने से पहले इस बात के भी संकेत दिए हैं कि कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर ज्यादा दूर नहीं दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों को उनके घर के पास ही देने की कोशिश होगी। बता दें कि REET 2025 परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी। परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए बोर्ड ने जरूरी निर्देश भी दिए हैं।
शिक्षा विभाग की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
परीक्षा की पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुणाल ने एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के प्रशासक महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में अभ्यर्थियों के लिए नजदीकी परीक्षा केंद्रों के आवंटन पर चर्चा की गई। साथ ही फरवरी में होने वाली REET 2025 के निर्बाध आयोजन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
2022 में आखिरी हुई थी रीट परीक्षा
बता दें कि रीट परीक्षा 2025 दो लेवल में आयोजित की जाएगी। इसमें लेवल 1 कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए आयोजित होगी। लेवल 2 परीक्षा माध्यमिक शिक्षक पद के लिए आयोजित होगी। उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर दोनों लेवल की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा। शुल्क की जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी। बता दें रीट परीक्षा पिछली बार 2022 में 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई थी।