राजस्थान में रीट परीक्षा 2025 की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। सभी जिलों में राजस्थान अध्यापक पात्रता प्रतियोगी परीक्षा के सेंटर्स पर विशेष टीमों की तैनाती के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। इस बीच परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं जो कैंडिडेट्स को सेंटर पर जाने से पहले और परीक्षा के दौरान फॉलो करने होंगे। इसमें ड्रेस कोड का भी जिक्र है।

बोर्ड के इस ड्रेस कोड को करना होगा फॉलो

27 और 28 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आपको सेंटर पर एंट्री तभी मिलेगी जब आप बोर्ड के ड्रेस कोड को फॉलो करेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने सादे कपड़े जैसे कुर्ता, आधी या पूरी बाजू वाली शर्ट या टीशर्ट व नीचे फैंसी पैंट्स को छोड़कर साधारण पैंट लोअर, चप्पल या सैंडल में सेंटर पर आने की बात कही है।

वहीं महिला कैंडिडेट्स के लिए बोर्ड ने एग्जाम सेंटर पर सलवार सूट या साड़ी, आधी या पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर आने की बात कही है। सेंटर पर महिला कैंडिडेट्स चूड़ियां या आभूषण पहनकर नहीं आ सकतीं।

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे आवेदन करें कैंडिडेट्स

रीट परीक्षा 2025: कैंडिडेट्स इन बातों का भी रखें ध्यान

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सेंटर पर समय से जरूर पहुंचे। बोर्ड के निर्देश के मुताबिक, एग्जाम सेंटर पर पेपर शुरू होने से 1 घंटा पहले कैंडिडेट को पहुंचना है। उसके बाद सेंटर के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे।

सेंटर पर Face Recognition तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसमें एडमिट कार्ड पर लगी फोटो का बार कोड के जरिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित अभ्यर्थी से मिलान किया जाएगा।

एग्जाम सेंटर की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

बता दें कि रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 14, 29,822 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।